बगहा : बिहार के बगहा में आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की है. पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.
दो गुटों में जमकर गोलीबारी : चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है की आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि कोल्हूआ चौतरवा में कोल्हूआ निवासी फैयाज एवं मेराज के बीच आपसी गुटबंदी को लेकर गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है.
"दोनों घायल युवकों की खोजबीन भी की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि उनका इलाज कहां चल रहा है. साथ ही साथ इस मामले में उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है."- सुरेश यादव, थानाध्यक्ष, चौतरवा थाना
जिला से बाहर हो रहा घायलों का इलाज : इधर गांव में मेराज व फैयाज गुट द्वारा एक दूसरे पर गोली चलाने की चर्चा जोरों पर है और घायलों को जिला से बाहर इलाज के लिए भेजे जाने की भी बात सामने आ रही है. अभी तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.
राजद नेता का हत्यारोपी रह चुका है फैयाज : बता दें कि इसमें से एक आरोपी फैयाज राजद नेता मोहम्मद फखरुद्दीन की हत्या का अभियुक्त भी रह चुका है. इससे पूर्व भी मेराज व लकड़ू के द्वारा फैयाज पर फायरिंग का मामला सामने आया था. जिस मामले में मेराज को जेल की हवा खानी पड़ी थी. हालांकि मेराज का एक साथी लकडू विगत कुछ महीनों से गायब है. जिसको लेकर लकडू की पत्नी ने फैयाज पर लकडू की हत्या कर गायब करने का एफआईआर दर्ज कराया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और गोली चली.
ये भी पढ़ें : बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम