ETV Bharat / state

रोहतास में नहीं थम रही चोरी की वारदात, दुकानदारों ने बाजार बंद कर थाना का किया घेराव - Police station siege in Rohtas

Police Station Siege In Rohtas: रोहतास के नोखा में चोरों के आतंक से परेशान होकर दुकानदारों ने मंगलवार को नोखा थाना का घेराव किया. स्थानीय दुकानदारों ने चोरी की घटनाओं के विरोध में नोखा बाजार को बंदकर थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. बता दें कि जनवरी माह में ही 6 से अधिक चोरी की घटनाएं थाना के आसपास स्थित दुकानों में ही हुई है.

रोहतास में थाना घेराव
रोहतास में थाना घेराव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:24 PM IST

रोहतास में चोरी की घटना

रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरी की बढ़ रही. चोरों के आतंक से परेशान होकर कारोबारियों ने मंगलवार को नोखा थाना का घेराव किया. स्थानीय दुकानदारों ने चोरी की घटनाओं के विरोध में नोखा बाजार को बंद रखा एवं थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया. घटनाओं से लोग अजीज हो चुके हैं. ऐसे में परेशान दुकानदारों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ऐसे में पुलिस के हाथ शातिर चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रोहतास में थाना घेराव : चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में रोष है.आभूषण दुकानदार विजय सेठ ने बताया कि जनवरी महीना में ही 6 से अधिक चोरी की घटनाएं थाना के आसपास स्थित दुकानों में ही हुई है. 21 जनवरी को दुर्गा जी गला भंडार में भीषण चोरी हुई, वहीं 24 जनवरी को पिंटू केसरी तथा बबलू केसरी के किराना दुकान से 5 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गई. 25 जनवरी को मणिशंकर प्रसाद के दुकान में भी भीषण चोरी हुई. साथ ही दो दिन पहले 28 जनवरी 2024 को भी मिठाई के दुकान में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.
"चोरी की घटना को रोकने के लिए लगातार पुलिस से गुहार लगाई जाती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. किसी भी मामले का उद्वेदन नहीं हो रहा है. साथ ही जब चोरी की शिकायत लेकर थाना पर जाते हैं तो पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है."-विजय सेठ, आभूषण दुकानदार

"लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. व्यापारियों में दहशत है. कब किसके दुकान में चोरी हो जाए कह पाना मुश्किल है. इन तमाम मुद्दों के खिलाफ आज हमलोग दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान को बंद कर विरोध करने के लिए नोखा थाना पर पहुंचे."- मधुशंकर प्रसाद, गल्ला दुकानदार

ये भी पढ़ें: Rohtas News: डेहरी में 2500 रुपए लेकर भ्रूण जांच का चल रहा था खेल, एक केंद्र सील

पढ़ें-Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर

रोहतास में चोरी की घटना

रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरी की बढ़ रही. चोरों के आतंक से परेशान होकर कारोबारियों ने मंगलवार को नोखा थाना का घेराव किया. स्थानीय दुकानदारों ने चोरी की घटनाओं के विरोध में नोखा बाजार को बंद रखा एवं थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया. घटनाओं से लोग अजीज हो चुके हैं. ऐसे में परेशान दुकानदारों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ऐसे में पुलिस के हाथ शातिर चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रोहतास में थाना घेराव : चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में रोष है.आभूषण दुकानदार विजय सेठ ने बताया कि जनवरी महीना में ही 6 से अधिक चोरी की घटनाएं थाना के आसपास स्थित दुकानों में ही हुई है. 21 जनवरी को दुर्गा जी गला भंडार में भीषण चोरी हुई, वहीं 24 जनवरी को पिंटू केसरी तथा बबलू केसरी के किराना दुकान से 5 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गई. 25 जनवरी को मणिशंकर प्रसाद के दुकान में भी भीषण चोरी हुई. साथ ही दो दिन पहले 28 जनवरी 2024 को भी मिठाई के दुकान में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.
"चोरी की घटना को रोकने के लिए लगातार पुलिस से गुहार लगाई जाती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. किसी भी मामले का उद्वेदन नहीं हो रहा है. साथ ही जब चोरी की शिकायत लेकर थाना पर जाते हैं तो पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है."-विजय सेठ, आभूषण दुकानदार

"लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. व्यापारियों में दहशत है. कब किसके दुकान में चोरी हो जाए कह पाना मुश्किल है. इन तमाम मुद्दों के खिलाफ आज हमलोग दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान को बंद कर विरोध करने के लिए नोखा थाना पर पहुंचे."- मधुशंकर प्रसाद, गल्ला दुकानदार

ये भी पढ़ें: Rohtas News: डेहरी में 2500 रुपए लेकर भ्रूण जांच का चल रहा था खेल, एक केंद्र सील

पढ़ें-Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.