नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक का शव उसके घर से बरामद हुआ है. संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है. मामला नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव का है. युवक की पहचान नागेंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतक के मामा ने बताया कि मुन्ना राम की पत्नी का ससुराल में ही किसी दूसरे शख्स से अवैध संबंध था. जिसका पति अक्सर विरोध करता था जिस पर पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देती थी.
"पति-पत्नी के बीच में महिला के अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी देर रात एक सहयोगी के साथ मिलकर मुन्ना के साथ मारपीट करने लगी और उसका गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं."-मृतक के मामा
पुलिस हिरासत में पत्नी: परिजनों ने घटना की जानकारी नालंदा थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है, साथ ही आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद मनाने पर वह डेढ़ माह बाद घर लौटी थी. महिला के तीन बच्चे हैं.
परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप: परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ वर्षों तक पति पत्नी के बीच सब ठीक चला लेकिन उसके बाद गांव के ही दूसरे शख्स से ही महिला की दोस्ती हो गई. उसके बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आया और तबसे विवाद चला आ रहा था. उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि "प्रथम दृष्टया शख्स की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी."
पढ़ें-Nalanda News : युवक की संदिग्ध परस्थिति में मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप