गोपालगंज : बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल कुख्यात बदमाश को पुलिस ने आठ साल बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गोपालगंज में कुख्यात करिमन गिरफ्तार : गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली नवकाटोला गांव निवासी परशुराम सिंह के बेटे अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ करिमन के रूप में की गई है. पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी.
सिवान, छपरा और गोपालगंज में कई मामले दर्ज : बताया जाता है कि करिमन की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और गोपालगंज जिला पुलिस का गठन किया गया था. जिसके सहयोग से सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सिवान, छपरा और गोपालगंज जिला के विभिन्न थाना में लूट के कई कांड दर्ज हैं.
''जिले के TOP 20 अपराधियो में शामिल और डकैती कांड में वांछित अपराधी अमरेंद्र उर्फ करीमन महमदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो डकैती कांड मामले में पीछले आठ साल से फरार चल रहा था. उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
ये भी पढ़ें :-
गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ लूट के सामान बरामद