मेरठ : जानी थाना क्षेत्र की बीए की छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक उसके साथ रेप करता रहा. आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो साल तक करता रहा उत्पीड़न : पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार छात्रा जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह बीए की छात्रा है. गांव का ही रहने वाला एक युवक 28 जनवरी 2022 को बहाने से उसे ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. इसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर वह उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा. 8 दिन पूर्व में भी युवक ने टीपीनगर क्षेत्र के एक होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया.
पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे परिजन : आरोपी की मनमानी से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया. परिवार के लोग पीड़िता को लेकर थाना टीपीनगर पहुंचे. यहां युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. टीपीनगर प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रा के परिजनों की दी तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : शादी में गर्म रोटी न मिलने पर हलवाई पर तानी बंदूक, कुर्सियां तोड़ीं, जमकर मारपीट, बिना दुल्हन के लौटी बारात