संभल: संभल जिले में खाकी ने एक बार फिर शर्मसार किया है. ढाबे पर खाने के पैसे मांगने पर दो सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं विरोध करने पर एक शख्स को लात घूंसों से बेरहमी से पीटा (Sambhal police beaten man). पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लिया. उन्होंने बुधवार को दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के चंदौसी का है. बताया जा रहा है कि 1 फरवरी की रात को दो पुलिसकर्मी खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. दोनों पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर खाना खाया और बिना पैसे दिए ही जाने लगे. इस बीच ढाबा संचालक ने दोनों पुलिसकर्मियों से खाने के रुपये मांगे. इस पर दोनों पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने नशे में ढाबा संचालक से गाली गलौज शुरू कर दी.
ढाबे पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस कर्मियों की हरकत का विरोध किया और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही. इस पर दोनों पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने युवक को जमीन पर पटक दिया. साथ ही लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया. पुलिस कर्मी की इस हरकत का किसी ने मोबाइल में वीडियो शूट कर लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडियो पर अपलोड कर दिया. वीडियो सामने आते ही यूपी पुलिस की फजीहत शुरू हो गयी.
वीडियो में पुलिसकर्मी शख्स को लात मारता नजर आ रहा है. आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की तो पुलिसकर्मी उनसे भी गाली-गलौच करने लगे. पुलिस कर्मियों की इस हरकत के बाद ढाबे पर लोगों की भीड़ लग गई, तो दोनों आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. वीडियो देखने के बाद संभल जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए.
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी जयदीप शर्मा और चेतन सिंह न्यायालय की सुरक्षा में तैनात थे. दोनों को निलंबित कर दिया गया है.(Crime News UP)