मेरठ: मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का फोन हैक होने का मामला रविवार को सामने आया. बीजेपी नेता ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल फोन हैकर्स ने हैक कर लिया है. उनके साथियों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं.
मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का हैकर्स ने मोबाइल फोन हैक कर लिया. सुनील भराला ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि उनका मोबाइल फोन को हैकर्स ने हैक किया है. इसके बाद अब उनके साथियों से सम्पर्क किया जा रहा है. पं सुनील भराला ने कहा कि वह पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन फोन हैकर्स ने या किसी शातिर लोगों ने हैक कर लिया है.
उन्होंने कहा कि अब हैकर ने मेरे साथियों को बम से उड़ाने की धमकी है. लोगों से 35- 35 हजार रुपये और 1 लाख रुपये मांगने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आकर के यह सूचना प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले से अवगत कराया गया है. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- उन्नाव में यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर देने आयी महिला की डिलीवरी, बच्ची को जन्म दिया