ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे 7 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल - Accident on National Highway 58

Truck overturned on road in Srinagar नेशनल हाईवे 7( NH 58) पर आज अचानक ईंटों से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया है. जिससे हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 8:59 PM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे 7( NH 58) पर हादसों का होना कम नहीं हो रहा है. इसी बीच तीन धारा बछेलीखाल NHPC बैंड की तरफ ईंटों से भरा एक ट्रक अचानक बीच सड़क पर पलट गया. जिससे हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बागी हॉस्पिटल देवप्रयाग पहुंचाया.

ईंट से भरा ट्रक सड़क पर पलटा: बता दें कि राजमार्ग पर एक ईंट से भरा ट्रक मंगलौर (हरिद्वार) से श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) जा रहा था, तभी वह NH 58 पर NHPC बैंड के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा ) से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तभी देखा कि चालक और हेल्पर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिससे दोनों घायलों को बागी हॉस्पिटल देवप्रयाग पहुंचाया. घायलों ने अपना नाम नईम (उम्र 43 वर्ष) और शौकीन (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोहल्ला मलकपुरा कस्बा मंगलौर बताया है.

सड़क हादसे में चालक और हेल्पर घायल: देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया गया कि नेशनल हाईवे 7( NH 58) पर एक ईंटों से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया है. जिससे दुर्घटना में चालक और हेल्पर घायल हुए हैं. घटना के बाद उन्हें देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. इससे पहले सोमवार को भी बछेलीखाल के समुख रोडवेज की बस पलट गई थी. जिससे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये बस चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही थी और बस में 34 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: नेशनल हाईवे 7( NH 58) पर हादसों का होना कम नहीं हो रहा है. इसी बीच तीन धारा बछेलीखाल NHPC बैंड की तरफ ईंटों से भरा एक ट्रक अचानक बीच सड़क पर पलट गया. जिससे हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बागी हॉस्पिटल देवप्रयाग पहुंचाया.

ईंट से भरा ट्रक सड़क पर पलटा: बता दें कि राजमार्ग पर एक ईंट से भरा ट्रक मंगलौर (हरिद्वार) से श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) जा रहा था, तभी वह NH 58 पर NHPC बैंड के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा ) से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तभी देखा कि चालक और हेल्पर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिससे दोनों घायलों को बागी हॉस्पिटल देवप्रयाग पहुंचाया. घायलों ने अपना नाम नईम (उम्र 43 वर्ष) और शौकीन (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोहल्ला मलकपुरा कस्बा मंगलौर बताया है.

सड़क हादसे में चालक और हेल्पर घायल: देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया गया कि नेशनल हाईवे 7( NH 58) पर एक ईंटों से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया है. जिससे दुर्घटना में चालक और हेल्पर घायल हुए हैं. घटना के बाद उन्हें देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. इससे पहले सोमवार को भी बछेलीखाल के समुख रोडवेज की बस पलट गई थी. जिससे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये बस चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही थी और बस में 34 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.