रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना पुलिस ने स्मैक की भारी खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तीन करोड़ की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप लाकर जिले में सप्लाई करने की फिराक में थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पूछताछ में कई और नाम भी सामने आए हैं. जिनकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है.
एक किलो 58 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: उधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात पुलिस गश्त करते हुए वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी शंकर फार्म कट के पास एक कार संख्या UP 14 CF 9528 महिला समेत तीन संदिग्ध दिखाई दिए. टीम को देख युवक सकपका गए. शक होने पर जब टीम ने कार और युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
स्मैक तस्करों के नाम
- सानू, निवासी- मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली (उत्तर प्रदेश)
- खुर्शीद, निवासी- अलीखां मोहल्ला, हजरत नगर, काशीपुर, उधमसिंह नगर
- महिला पत्नी खुर्शीद, निवासी- अलीखां मोहल्ला, हजरत नगर, काशीपुर, उधमसिंह नगर
आरोपियों ने बताया कि वो बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आए थे. जिसे वो सितारगंज में सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपी खुर्शीद और महिला पति-पत्नी हैं, जो पहले भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके हैं. जिस रिफाकत से स्मैक लेकर आए थे, वो भी कई बार जेल जा चुका है. रिफाकत की पत्नी भी कई बार जेल की हवा खा चुकी थी. बताया जा रहा है कि रिफाकत की पत्नी की मौत हो चुकी है. वहीं, पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-