लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक नौकरानी और उसके साथियों की ओर से हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर की नौकरानी और उसके दो साथियों ने खतरनाक साजिश तो रची, लेकिन उसे अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
लक्सर पुलिस के मुताबिक, लक्सर मेन बाजार में रहने वाले स्कूल संचालक नरेंद्र कुमार ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात पुरुष और महिला ने घर में घुसकर उनकी बुजुर्ग पत्नी के साथ मारपीट की. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया.
नौकरानी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बनाई चोरी की योजना: सबसे पहले घर में काम करने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र अग्रवाल ने अपनी पत्नी की देखरेख के लिए बबिता नाम की महिला को नौकरी पर रखा था. बबिता ने अपने चांद नाम के साथी और उसकी पत्नी गुलशन के साथ मिलकर घर में चोरी की योजना बनाई.
हत्या और चोरी करने के इरादे से घर में घुसे, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब: योजना के अनुसार उन्हें बुजुर्ग महिला को रास्ते से हटाना था. बीती 26 जुलाई को दिन के वक्त बुजुर्ग महिला अकेली थी. तभी चांद और गुलशन बाइक लेकर घर आए. हत्या और चोरी करने के इरादे से घर में घुस गए, लेकिन आहट होने की वजह से दोनों अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके. मारपीट कर घर से निकल गए.
पुलिस ने नौकरानी समेत तीन लोगों को दबोचा: वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सहायता से बबिता निवासी रायसी, चांद और गुलशन निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है.
संबंधित खबर पढ़ें-