ETV Bharat / state

शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़खानी, अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए, किशोरी ने छोड़ा स्कूल, FIR दर्ज - छात्रा से छेड़खानी

आगरा में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार (Teacher molested student) करने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक की धमकियों और उत्पीड़न से आजिज छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:28 AM IST

आगरा : जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से छेड़खानी की. इसके अलावा उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. आरोप है कि इसे वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक छात्रा को धमका रहा है. इससे आहत छात्रा ने रविवार को थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

स्कूल में की छेड़खानी, परिवार को दी धमकी : मामला आगरा जिले की पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रविवार को आठवीं की 14 साल की छात्रा पुलिस के पास पहुंची. छात्रा का आरोप है कि उसके स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने नवंबर 2023 में उसके साथ स्कूल में ही छेड़खानी की थी. विरोध करने और माता-पिता को उसकी करतूत बताने की बात कहने पर उसने धमकाया. आरोपी शिक्षक ने उसके माता-पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत परिजनों से की.

अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा शिक्षक : आरोपी से मामले को लेकर बात की गई तो उसने फिर से धमकी दी. इससे परिवार के लोग डर गए. आरोपी शिक्षक ने धमकी देकर अपने मोबाइल से उसके कुछ अश्लील फोटो और अश्लील वीडियो बना लिए. इन्हें वायरल करने के धमकी देकर शोषण करने लगा. छात्रा से बताया कि शिक्षक से आजिज आकर उसने स्कूल जाना छोड़ दिया. इसके बाद भी आरोपी नहीं मान रहा है. पिढ़ौरा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि रविवार को पीड़िता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. छात्रा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

आगरा : जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से छेड़खानी की. इसके अलावा उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. आरोप है कि इसे वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक छात्रा को धमका रहा है. इससे आहत छात्रा ने रविवार को थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

स्कूल में की छेड़खानी, परिवार को दी धमकी : मामला आगरा जिले की पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रविवार को आठवीं की 14 साल की छात्रा पुलिस के पास पहुंची. छात्रा का आरोप है कि उसके स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने नवंबर 2023 में उसके साथ स्कूल में ही छेड़खानी की थी. विरोध करने और माता-पिता को उसकी करतूत बताने की बात कहने पर उसने धमकाया. आरोपी शिक्षक ने उसके माता-पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत परिजनों से की.

अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा शिक्षक : आरोपी से मामले को लेकर बात की गई तो उसने फिर से धमकी दी. इससे परिवार के लोग डर गए. आरोपी शिक्षक ने धमकी देकर अपने मोबाइल से उसके कुछ अश्लील फोटो और अश्लील वीडियो बना लिए. इन्हें वायरल करने के धमकी देकर शोषण करने लगा. छात्रा से बताया कि शिक्षक से आजिज आकर उसने स्कूल जाना छोड़ दिया. इसके बाद भी आरोपी नहीं मान रहा है. पिढ़ौरा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि रविवार को पीड़िता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. छात्रा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़: 11वीं की छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें : मकान मालिक के दामाद ने किराए पर रहने वाली एलएलबी की छात्रा से की छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.