ETV Bharat / state

कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल से चाय वाले की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस - Murder case in Haridw - MURDER CASE IN HARIDW

Haridwar Tea Seller Murdered हरिद्वार में एक कबाड़ बीनने वाले युवक ने मामूली कहासुनी में चाय बेचने वाले व्यक्ति पर बोतल तोड़कर घोंप दिया. जिससे व्यक्ति लहूलुहान हो गया और चंद मिनटों में खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

haridwar murder case
हरिद्वार हत्या केस (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 11:37 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं उत्तरी हरिद्वार में कबाड़ बीनने वाले एक युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चाय वाले पर हमला कर दिया. जिससे चाय वाले की मौत हो गई.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना आज सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों लालजीवाला बस्ती में ग्राहक को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. वहीं आज फिर एक इस से मिलता जुलता मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ राहगीरों ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर रोड पर एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा. सुबह करीब साढ़े पांच बजे 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई. 108 टीम ने व्यक्ति को मृत पाकर पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही कोतवाल कुंदन सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम रमेश गुप्ता है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. रमेश चाय की चलती फिरती रेडी चलाने का काम करता था. बताया कि अल सुबह कबाड़ बीनने वाले युवक के साथ उसका झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बड़ा कि युवक ने उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-लक्सर में चाकू के साथ युवक समेत 6 लोग अरेस्ट, इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं उत्तरी हरिद्वार में कबाड़ बीनने वाले एक युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चाय वाले पर हमला कर दिया. जिससे चाय वाले की मौत हो गई.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना आज सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों लालजीवाला बस्ती में ग्राहक को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. वहीं आज फिर एक इस से मिलता जुलता मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ राहगीरों ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर रोड पर एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा. सुबह करीब साढ़े पांच बजे 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई. 108 टीम ने व्यक्ति को मृत पाकर पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही कोतवाल कुंदन सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम रमेश गुप्ता है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. रमेश चाय की चलती फिरती रेडी चलाने का काम करता था. बताया कि अल सुबह कबाड़ बीनने वाले युवक के साथ उसका झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बड़ा कि युवक ने उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-लक्सर में चाकू के साथ युवक समेत 6 लोग अरेस्ट, इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.