फर्रुखाबाद : जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा तट पर लगे रामनगरिया मेले में गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इससे भगदड़ मच गई. मेले में कल्पवास कर रहे लोगों की राउटियां (टेंट) जल गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में एक किशोर की मौत हो गई. 7 लोग झुलस गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है.
घटना में झुलसे रामकिशन ने बताया कि काफी लोग रामनगरिया मेले में राउटी लगाकर कल्पवास कर रहे हैं. रात में सभी लोग अंदर सोए थे. इस दौरान अचानक आग लग गई. करीब 40 से 50 टेंट जल गए. आग लगने से भगदड़ मच गई. सभी जान बचाकर भागने लगे. राउटियों में रखे सभी लोगों के सामान भी जल गए. घटना में 13 वर्षीय किशोर गोविंद पुत्र राजेश पंडा निवासी पांचाल घाट, थाना कादरी गेट की मौत हो गई. वहीं घटना में 7 लोग झुलस गए. इनमें दो की हालत गंभीर है.
जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार सिंह व एसपी विकास कुमार ने लोहिया अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना. तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी थी. दो गंभीर हैं. इनमें से एक को आगरा रेफर किया गया है जबकि दूसरे को सैफई रेफर किया गया है. बाकी मरीजों का यहां पर इलाज जारी है. स्थिति कंट्रोल में है.
वहीं घटना के विरोध में किशोर के परिवार के लोगों ने पुल पर जाम लगा दिया. इससे इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : काफिला रुकवा कर अचानक गाड़ी से उतर गए पीएम मोदी, दौड़ने लगी पुलिस और एसपीजी, पढ़िए डिटेल