लक्सर: लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. जिसके तहत मॉनिटरिंग कर नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने बसेड़ी से एक शख्स को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया. उधर, ऋषिकेश में कई बार जेल की हवा खा चुकी महिला नशा तस्कर को सूखे नशे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला के कब्जे से स्मैक बरामद हुई है. आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया है.
लक्सर में स्मैक के साथ शख्स गिरफ्तार: कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में बसेड़ी से आमिरको 10.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपए है. बहरहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.
ऋषिकेश में पकड़ी गई महिला तस्कर: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि नई त्रिवेणी कॉलोनी निवासी महिला तस्कर फिर से सूखे नशे का कारोबार कर रही है. सूचना के आधार पर मौके पर छापेमारी कर महिला तस्कर को 12.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि महिला तस्कर के खिलाफ 12 से ज्यादा केस ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हैं और वो कई बार रेखा जेल जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला तस्कर के खिलाफ नाबालिग बच्चों से स्मैक की डिलीवरी करवाने का मामला भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें-