पिथौरागढ़: उत्तराखंड में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद बरामद की गई है. बरामद की गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.
पिथौरागढ़ में 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद: एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसओजी के टीम थाना बलुवाकोट के बरम रोड बंदरखेत के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक युवक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई. उन्होंने कहा कि पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 4 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.
खेती की आड़ में चरस का कारोबार: रेखा यादव ने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर खेती किसानी का काम करता है. साथ ही वह भांग और चरस की खेती करता है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नंदन सिंह निवासी कनार बंगापानी गांव (थाना जौलजीवी) बताया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-