पिथौरागढ़: ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत जनपदीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में धारचूला पुलिस और एसओजी के टीम ने एक तस्कर को 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चरस नेपाल से लाई जा रही थी, जिसकी बाजार में कीमत 5.50 लाख रुपए से अधिक है.
2 किलो 650 ग्राम चरस बरामद: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान सुनील सिंह निवासी सिन्नाखोना को 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर से जब बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो, उसके द्वारा बताया गया कि, वह चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है और वह चरस को धारचूला से नीचे मैदानी जिलों में बेचने ले जा रहा था.
नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिमांड: गौरतलब है कि नेपाल से चरस की तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहते हैं. नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी डिमांड है, जिसके चलते मोटा मुनाफा कमाने के लिए तस्कर इस कारोबार को करते हैं.
तस्कर को भेजा गया जेल: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक तस्कर को 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-