सुलतानपुर : धनपतगंज इलाके के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई थी. पत्नी ने शव को दफन करवा दिया था. युवक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. डीएम के आदेश पर रविवार को कब्र खुदवा कर शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया. लाश बुरी तरह सड़ जाने के कारण पीएम में स्थिति साफ नहीं हो पाई. बिसरा सुरक्षित कर उसे जांच के लिए भेजने की तैयारी है.
धनपतगंज थानाक्षेत्र के पूरेहेम सिंह रामनगर निवासी फूलमती ने डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था. आरोप लगाया था कि उनका बेटा विनोद फरीदाबाद में पत्नी पिंकी के साथ रहता था. वह वहां पर काम करता था. 13 मार्च को संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई.
इसके बाद पिंकी मायके वालों के साथ मिलकर शव लेकर घर आ गई. युवक और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने संयुक्त रूप से पीपरगांव जोगीपुर में शव को दफना दिया. इस दौरान शव के कई हिस्सों पर चोट के निशान देख मां फूलमती ने डीएम से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का अनुरोध किया था.
डीएम के आदेश पर एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को शव कब्र से निकलवाया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट/नायाब तहसीलदार गुलाब सिंह, उपनिरीक्षक सुब्बा यादव भी मौजूद रहे.
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, लेकिन बुरी तरह से सड़ जाने के कारण पीएम में मौत की वजह सामने नहीं आ पाई. बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. इसे जांच के लिए भेजने की तैयारी है.
बताते चलें कि फूलमती को एक बेटा और दो बेटियां हैं. आगामी 4 अप्रैल एक बेटी ही सगाई होनी है. इसमें विनोद को परिवार समेत शामिल होना था. फूलमती का आरोप है कि बहू कहती थी कि वह विनोद के साथ नहीं रह पाएगी. इसकी वजह से बेटे की मौत के पीछे अनहोनी की आशंका है.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने की 13 उम्मीदवारों की घोषणा, वरुण सहित 9 वर्तमान सांसदों का कटा टिकट, मेनका गांधी पर फिर भरोसा