हल्द्वानी: बनभूलपुरा में भड़की हिंसा में एक शख्स के मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया है. यह मुकदमा हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में कोर्ट के आदेश पर किया गया है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती 8 फरवरी को भड़की हिंसा में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी फईम की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक यानी फईम के भाई परवेज ने नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई की मौत हिंसा में नहीं बल्कि, उसके आधा दर्जन से ज्यादा पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या की, जिसे हिंसा में दिखाने की कोशिश की गई.
कोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस साजिश में हत्यारोपी का बेटा उसके परिवार समेत अन्य लोग शामिल हैं. घटना के दिन मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ घर के बाहर जमा हुए और उनके वाहनों को आग लगा दी. आरोप है कि जब फईम ने विरोध किया तो पड़ोसी ने उसे गोली मार दी. घायल फईम को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने फईम को मृत घोषित कर दिया.
आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने घर में घुसकर सामान भी लूटा. फईम की हत्या मामले में अदालत ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ तथ्य पाए जाते हैं तो उन्हें मामले में नामजद किया जाए. जिस पर नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना प्रभारी को जांच के बाद रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है.
फईम के मामले में दोबारा होगी जांच: बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हिंसा के दौरान फईम की मौत मामले में अब दोबारा जांच होगी. फईम की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर हैं. कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
- हल्द्वानी हिंसा में मृतक और घायलों के मुआवजे मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने इनसे मांगा जवाब
- युवाओं के आक्रोश में 'जला' हल्द्वानी! बनभूलपुरा हिंसा में एक्टिव दिखे 18 से 30 साल के युवा
- हल्द्वानी हिंसा मामले में पहले मौकिन सैफी ने लोगों को उकसाया फिर हमदर्दी के लिए बनाया मदद का वीडियो!
- हल्द्वानी हिंसा के 6 आरोपियों में से तीन की पहले ही हो चुकी है मौत, पुलिस की जांच अब अब्दुल और साफिया पर अटकी
- हल्द्वानी हिंसा में नुकसान की भरपाई के लिए अब्दुल मलिक की संपत्ति होगी जब्त, वसूली की कार्रवाई हुई शुरू