हरिद्वार: जिला जेल से फरार कैदियों को अभी तक पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. हालांकि, अब पुलिस के हाथ धीरे-धीरे सुराग मिलते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने जेल से भागे दोनों कैदियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है. जिसके बाद पुलिस अब जल्द ही सभी आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों कैदियों की मदद करने वाले सुनील को गिरफ्तार किया गया है. सुनील ने दोनों कैदी जेल से भागे कैदियों को कपड़े और पैसे मुहैया कराए थे. इसके साथ ही एसएसपी डोबाल ने कहा कि पुलिस की ओर से दोनों कैदियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए विशेष टीमें बनाई गई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दोनों कैदियों के साथ ही उनकी मदद करने वाले सभी लोगों को पकड़ लिया जाएगा.
@haridwarpolice द्वारा जिला जेल से फरार 02 बंदियों की तलाश में की जा रही पड़ताल के दौरान अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL द्वारा पूरी जानकारी होने के बावजूद भी बंदियों को आश्रय देना प्रकाश में आया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील को धर दबोचा गया। pic.twitter.com/H4NFfC7ZYJ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 15, 2024
रामलीला मंचन के दौरान दीवार फांदकर भागे थे दो कैदी: बता दें कि बीती 11 अक्टूबर की रात को हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था. जहां कई कैदी पात्रों के रूप में अलग-अलग किरदार निभा रहे थे. जिनमें ये दो कैदी भी शामिल थे. जो जेल की करीब 22 फीट ऊंची दीवार पर दो सीढ़ियां लगाकर फरार हो गए थे. जिसके बाद प्रभारी जेल अधीक्षक समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था.
फरार कैदियों में प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर पंकज और विचाराधीन कैदी रामकुमार शामिल हैं. जिसमें एक कैदी रुड़की के सफाई नायक बसंत चौधरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. वहीं, तीसरा कैदी छोटू दीवार नहीं फांद पाया था. जेल कैंपस में निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी बैरक स्थल पर लावारिस पड़ी दो सीढ़ी की मदद से उन्होंने दीवार फांदी थी.
कैदियों की मदद करने वाले आरोपी का नाम
- सुनील पुत्र बालेश, निवासी- लेबर कॉलोनी, सेक्टर 2, भेल, हरिद्वार
ये भी पढ़ें-
- हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदी फरार, डीएम ने कही मजिस्ट्रियल जांच की बात
- हरिद्वार जेल से कैदियों के भागने का मामला, 6 कार्मिक निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान
- हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित, धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन
- उत्तराखंड में 500 से अधिक कैदी गायब! हरकत में आई पुलिस, इनाम घोषित करने की तैयारी