विकासनगर: इमरान हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने धूलकोट के जंगल के तिराहे से दबोचा है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
21 जनवरी को मिली थी इमरान की लाश: सेलाकुई पुलिस के मुताबिक, बीती 21 जनवरी को सेलाकुई थाना क्षेत्र के पीठ वाली गली में आसन नदी शमशान घाट के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जहां मृतक की पहचान इमरान पुत्र शब्बीर निवासी हसनपुर (सहसपुर) के रूप में हुई थी. मृतक के सिर पर आई चोटों को देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी.
चोरी के इरादे से आरोपियों के घर में घुसा था इमरान: वहीं, जांच पड़ताल के दौरान आस पड़ोस से लोगों और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 20 जनवरी की रात को इमरान ईदगाह के पास वाली बस्ती में चोरी करने के लिए साजिद के घर में घुसा था. जहां चोरी करने के दौरान घर के लोगों की नींद खुल गई. इस दौरान इमरान आसन नदी की ओर भागने लगा. तभी पीछा करते हुए साजिद और उसके बेटे ने इमरान को आसन नदी में पकड़ लिया. जिसके बाद वो उसे पकड़कर बस्ती में ले आए.
आरोपियों ने लाठी डंडों से इमरान को बुरी तरह से पीटा, गहरी चोट लगने से हो गई मौत: जहां इमरान की साजिद और उसके बेटे समेत मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की. ऐसे में गहरी चोट लगने से इमरान की मौत हो गई. इस मामले में शक होने पर पुलिस ने साजिद पुत्र शौकत को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.
इमरान को मारकर शमशान घाट के पीछे रखा शव: पूछताछ साजिद ने बताया कि उसने अपने बेटे उमर, जावेद और मोहल्ले में रहने वाले सहबान समेत लोगों के साथ मिलकर इमरान के साथ मारपीट की. जिससे इमरान की मौत हो गई. जिसके बाद उन्होंने शव को शमशान घाट के पीछे रख दिया. सभी को इस मामलों में चुप रहने की सलाह दी गई थी.
पहले साजिद और सहवान हुए गिरफ्तार: वहीं, साजिद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडे को घटनास्थल से बरामद किया. पुलिस ने साजिद के साथ ही सहवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन हत्या की वारदात में शामिल दो अन्य लोग फरार हो गए. तब से फरार आरोपी चकमा देकर पुलिस के हाथ आने से बच रहे थे.
अब उमर और अमीर भी गिरफ्तार: इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 सितंबर की रात को फरार चल रहे दो आरोपियों में उमर पुत्र साजिद निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई मूल निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और अमीर पुत्र मांगा निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई को धूलकोट के जंगल के तिराहे से गिरफ्तार किया.
वारदात को छुपाने के लिए शमशान घाट के पीछे रखा शव: पूछताछ में पहले से गिरफ्तार आरोपी साजिद के बेटे उमर ने इमरान की हत्या करने के आरोप को स्वीकारा. उसने बताया कि आमिर के साथ मिलकर वारदात को छुपाने के लिए उन्होंने शव को शमशान घाट के पीछे रख दिया था. उधर, सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-