ETV Bharat / state

सेराघाट में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में गिरा, चालक और परिचालक की हुई मौत - 2 people died in road accident - 2 PEOPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

2 people died in road accident अल्मोड़ा में गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है, जिससे चालक और परिचालक की मौत हो गई है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है. पढ़ें पूरी खबर..

2 people died in road accident
ट्रक नदी में गिरा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 7:17 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के सेराघाट क्षेत्र में हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक टानी मंगलता के पास नदी में जा गिरा, जिससे हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक नदी में गिरा: मिली जानकारी के अनुसार ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था, तभी वह अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता से आगे टानी के पास अनियंत्रित होकर जैंगल नदी में जा गिरा. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रहरी ने धौलछीना थाने को हादसे के संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नदी किनारे पड़े ट्रक चालक और परिचालक को बाहर निकाला. इसके बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से दोनों गंभीर घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस: धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट निवासी कर्मी गांव कपकोट जिला बागेश्वर के रूप में हुई है, जबकि कंडक्टर की पहचान दीपक दानू निवासी बाथम जैथल कपकोट जिला बागेश्वर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: जिले के सेराघाट क्षेत्र में हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक टानी मंगलता के पास नदी में जा गिरा, जिससे हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक नदी में गिरा: मिली जानकारी के अनुसार ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था, तभी वह अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता से आगे टानी के पास अनियंत्रित होकर जैंगल नदी में जा गिरा. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रहरी ने धौलछीना थाने को हादसे के संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नदी किनारे पड़े ट्रक चालक और परिचालक को बाहर निकाला. इसके बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से दोनों गंभीर घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस: धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट निवासी कर्मी गांव कपकोट जिला बागेश्वर के रूप में हुई है, जबकि कंडक्टर की पहचान दीपक दानू निवासी बाथम जैथल कपकोट जिला बागेश्वर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.