ETV Bharat / state

काकोरी सिलिंडर ब्लास्ट: घायल मुशीर की बेटी इंशा समेत दो और घायलों की मौत, अब तक कुल आठ मौतें - kakori cylinder blast

काकोरी सिलिंडर ब्लास्ट में घायल मुशीर की बेटी इंशा समेत दो अन्य की मौत हो गई. इस हादसे में अब तक कुल मरने वालों की संख्या आठ हो चुकी है.

े्ोि
े्ोि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 7:33 AM IST

लखनऊः काकोरी कस्बा में गैस सिलेंडर विस्फोट कांड में मुशीर की बेटी इंशा 19 का इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई. वहीं, सोमवार सुबह मुशीर के भाई बब्बू की साली अनम व रात को दूसरी बेटी लकब की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बहनोई की हालत गंभीर बनी हुई है. सिलिंडर ब्लास्ट में अब मरने वालो की संख्या 8 हो गई है. आठ लोगो की मौत से पूरा कस्बा गमजदा है.


यह था मामला
काकोरी कस्बा में बीती मंगलवार रात को कस्बा में मुशीर के घर मे आग लगने से गैस सिलेंडर फटने से बड़ा विस्फ़ोट हुआ था जिसमे मुशीर, पत्नी हुस्ना बानो, भतीजी रईया, भांजी हिना व हुमा की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे में परिवार के चार लोग घायल हो गए थे घायलों में मुशीर के बहनोई अजमत, बेटियां लकब, इंशा व बब्बू की साली अनम शामिल है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में गम का माहौल बना रहा था. रविवार को इलाज के दौरान मुशीर की बेटी इंशा के इलाज के दौरान मौत हो गई. विस्फोट कांड में मरने वालों की संख्या छह हो गई है.

परिवार में छाया मातम
इंशा की मौत की खबर पाकर घर मे मातम छा गया. इंशा की मौत की खबर से घर के सदस्यों की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नही ले रहे थे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी की जुबानों पर सिर्फ एक ही बात थी कि पांच लोगों के जनाज़े को कंधा दिया गया था अभी उनकी मौत का ज़ख्म भरा भी न था कि इंशा की मौत की खबर आ गई. पड़ोसी सूफियान ने बताया कि कल पोस्टमार्टम के बाद शव घर आएगा. वहीं, केजीएमयू में अभी भी तीन लोगों का ईलाज चल रहा है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

लखनऊः काकोरी कस्बा में गैस सिलेंडर विस्फोट कांड में मुशीर की बेटी इंशा 19 का इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई. वहीं, सोमवार सुबह मुशीर के भाई बब्बू की साली अनम व रात को दूसरी बेटी लकब की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बहनोई की हालत गंभीर बनी हुई है. सिलिंडर ब्लास्ट में अब मरने वालो की संख्या 8 हो गई है. आठ लोगो की मौत से पूरा कस्बा गमजदा है.


यह था मामला
काकोरी कस्बा में बीती मंगलवार रात को कस्बा में मुशीर के घर मे आग लगने से गैस सिलेंडर फटने से बड़ा विस्फ़ोट हुआ था जिसमे मुशीर, पत्नी हुस्ना बानो, भतीजी रईया, भांजी हिना व हुमा की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे में परिवार के चार लोग घायल हो गए थे घायलों में मुशीर के बहनोई अजमत, बेटियां लकब, इंशा व बब्बू की साली अनम शामिल है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में गम का माहौल बना रहा था. रविवार को इलाज के दौरान मुशीर की बेटी इंशा के इलाज के दौरान मौत हो गई. विस्फोट कांड में मरने वालों की संख्या छह हो गई है.

परिवार में छाया मातम
इंशा की मौत की खबर पाकर घर मे मातम छा गया. इंशा की मौत की खबर से घर के सदस्यों की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नही ले रहे थे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी की जुबानों पर सिर्फ एक ही बात थी कि पांच लोगों के जनाज़े को कंधा दिया गया था अभी उनकी मौत का ज़ख्म भरा भी न था कि इंशा की मौत की खबर आ गई. पड़ोसी सूफियान ने बताया कि कल पोस्टमार्टम के बाद शव घर आएगा. वहीं, केजीएमयू में अभी भी तीन लोगों का ईलाज चल रहा है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकार पर हर महीने 314 करोड़ का बोझ

Last Updated : Mar 12, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.