पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति हैवानियत का हदें पार कर गया. इस शख्स ने मामूली विवाद में पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
नर्स पर पति ने किया चाकू से हमला: बताया जा रहा है कि उप जिला चिकित्सालय धारचूला में कार्यरत नर्स अस्पताल के आवासीय परिसर में रहती है. पुलिस के अनुसार सोमवार की रात नर्स और उसके पति का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान पति ने चाकू से हमला कर नर्स पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. नर्स के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मुश्किल से उसकी जान बचाई. इसके बाद पड़ोसियों ने ही घायल नर्स को अस्पताल पहुंचाया.
नर्स गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर: बताया जा रहा है कि आरोपी पति पहले भी पत्नी से मारपीट करता आ रहा था. सोमवार की रात उसने हद पार करते हुए पत्नी के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. आरोपी पति ने नर्स पत्नी पर चाकू से कई वार कर घायल किया है. धारचूला संयुक्त अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल नर्स को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. नर्स की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
हमलावर पति गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि हमले का भी कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति के खिलाफ धारा आईपीसी 307 के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी अफसाना हत्याकांड का खुलासा, शक के कारण पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार