ETV Bharat / state

स्कूटी पर लाखों के नशीले इंजेक्शन लेकर जा रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाला - HARIDWAR DRUG INJECTIONS SMUGGLING

हरिद्वार में स्कूटी से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी, दो युवक गिरफ्तार, 5 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन बरामद

HARIDWAR DRUG INJECTIONS
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

हरिद्वार: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. जिनके पास नशे की खेप बरामद हो रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार हुए हैं. जिनके पास से 4 हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है.

दो युवकों के पास से 4,600 नशीले इंजेक्शन बरामद: दरअसल, सिडकुल थाना पुलिस और सीआईयू (क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने सूर्य नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक रजत सैनी और राहुल कुमार को रोका गया. जब उनकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें 4,600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जांच के बाद इन इंजेक्शनों को अवैध बताया.

आरोपी रजत सैनी के खिलाफ दर्ज हैं कई केस: पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिस पर दोनों के खिलाफ सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी तस्कर रजत सैनी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. जबकि, आरोपी राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर-

  1. रजत सैनी पुत्र नकली राम, निवासी- सुभाष नगर, गंगनहर, रुड़की
  2. राहुल कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी- पायंदापुर, कांठ, मुरादाबाद

नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजेगी. - प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. जिनके पास नशे की खेप बरामद हो रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार हुए हैं. जिनके पास से 4 हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है.

दो युवकों के पास से 4,600 नशीले इंजेक्शन बरामद: दरअसल, सिडकुल थाना पुलिस और सीआईयू (क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने सूर्य नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक रजत सैनी और राहुल कुमार को रोका गया. जब उनकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें 4,600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जांच के बाद इन इंजेक्शनों को अवैध बताया.

आरोपी रजत सैनी के खिलाफ दर्ज हैं कई केस: पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिस पर दोनों के खिलाफ सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी तस्कर रजत सैनी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. जबकि, आरोपी राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर-

  1. रजत सैनी पुत्र नकली राम, निवासी- सुभाष नगर, गंगनहर, रुड़की
  2. राहुल कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी- पायंदापुर, कांठ, मुरादाबाद

नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजेगी. - प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.