ETV Bharat / state

हल्द्वानी विजिलेंस के हत्थे चढ़ा सफाई कर्मचारी, नामांतरण प्रमाण पत्र की एवज में ले रहा था रिश्वत - हल्द्वानी विजिलेंस

sanitation worker arrested in bribe case आवास विकास परिषद कार्यालय जसपुर में तैनात सफाई कर्मचारी को हल्द्वानी विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी नामांतरण प्रमाण पत्र के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 9:59 PM IST

रुद्रपुर: हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने आवास विकास परिषद कार्यालय जसपुर में सफाई कर्मचारी को 10,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के किराए के आवास से 3 लाख 91 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

10 हजार की रिश्वत के साथ सफाई कर्मचारी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक पीड़ित द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू खंड क्रय किया गया था. जिसका नामांतरण अपने नाम कराने के लिए वह 23 जनवरी 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर कार्यालय गया था. इस दौरान कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाए गए नामांतरण प्रमाण पत्र लेने के नाम पर 10 हजार की डिमांड की गई थी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा हल्द्वानी विजलेंस को मामले की शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद टीम द्वारा मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. आज विजलेंस टीम ने ट्रैप टीम को जसपुर भेजकर आरोपी मुकेश कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वतखोरों पर कार्रवाई जारी: बता दें कि इससे पहले काशीपुर तहसील में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी. इसके अलावा काशीपुर सीआरसी ब्लॉक में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. दोनों स्कूल रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने आवास विकास परिषद कार्यालय जसपुर में सफाई कर्मचारी को 10,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के किराए के आवास से 3 लाख 91 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

10 हजार की रिश्वत के साथ सफाई कर्मचारी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक पीड़ित द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू खंड क्रय किया गया था. जिसका नामांतरण अपने नाम कराने के लिए वह 23 जनवरी 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर कार्यालय गया था. इस दौरान कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाए गए नामांतरण प्रमाण पत्र लेने के नाम पर 10 हजार की डिमांड की गई थी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा हल्द्वानी विजलेंस को मामले की शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद टीम द्वारा मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. आज विजलेंस टीम ने ट्रैप टीम को जसपुर भेजकर आरोपी मुकेश कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वतखोरों पर कार्रवाई जारी: बता दें कि इससे पहले काशीपुर तहसील में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी. इसके अलावा काशीपुर सीआरसी ब्लॉक में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. दोनों स्कूल रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.