मुजफ्फरनगर : जिले के चरथावल में खेत में अपने दादा से मिलने जा रहे 6 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया. इसके बाद नोच-नोचकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे के गर्दन और सीने पर गहरे जख्म हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे दादा ने कुत्तों को भगाया. इसके बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला चरथावल इलाके के होशियापुर गांव का है. गांव निवासी ओमकार ने बताया कि उनका छह साल का बेटा देव उर्फ गोलू बहेड़ी के स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था. बुधवार की शाम को वह गांव के कुछ बच्चों के साथ खेत पर दादा चमनलाल के पास जा रहा था. इस दौरान चार से पांच कुत्तों ने घेर लिया.
साथ के अन्य बच्चे किसी तरह भाग गए जबकि कुत्तों ने देव पर हमला कर दिया. उसके गर्दन और सीने पर नोच-नोचकर गहरे जख्म कर दिए. देव के चीखने-चिल्लाने पर उसके दादा मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह से कुत्तों को भगाया. आनन-फानन में परिवार के लोग देव को लेकर स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय पहुंचे.
बच्चे के चाचा सोनू से चिकित्सकों ने घायल को मेरठ रेफर करने की बात कही. इस पर परिजनों ने बच्चे का वहीं पर उपचार करने के लिए बोला. इलाज के कुछ ही घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के ताऊ संजय ने बताया कि गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. घटना के वक्त पिता ओमकार दवाई लेने गए थे. घटना के बाद से मां रेशमा, छोटा भाई सुमित उर्फ मोलू समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी 25 किमी का रास्ता स्पेशल कार से तय करेंगे, कल 14000 करोड़ की देंगे सौगात