सहारनपुर: जनपद में उस वक्त एक शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई, जब घुड़चढ़ी के दौरान न सिर्फ युवतियों के साथ छेड़छाड़ हो गई, बल्कि विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए. मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
बता दें कि शनिवार को थाना बड़गांव इलाके के गांव उमरी मजबता निवासी बाली उर्फ बालेश के बेटे मोहित की शादी थी. सभी रस्मों के बाद देर रात को मोहित की घुड़चढ़ी निकल रही थी. जानकारी के अनुसार, घुड़चढ़ी के दौरान युवतियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और आपस में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक मारपीट में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें 26 वर्षीय अशीष पुत्र सेठपाल को सबसे ज्यादा गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलते ही थाना बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार सुबह घायल आशीष की उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
आशीष के परिजनों की तहरीर पर थाना बड़गांव पुलिस ने मोहकम, शीशपाल, बोबी और अंकुर के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है. सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि घटना में महिला सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. इनमें से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि महिला और दो लोगों का बही जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में ऑनर किलिंग: राजू-निशा की लव स्टोरी का दी एंड, मौत के घाट उतारकर दोनों को पेड़ से लटकाया