ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी समेत अन्य सामान बरामद - ATM कार्ड बदलकर ठगी

Fraud by changing ATM card कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने ATM कार्ड बदलक खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों में भी ठगी के मुकदमें दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 8:06 PM IST

देहरादून: धोखाधड़ी से लोगों का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने वाले शातिर आरोपी को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकली गई कुल 90,400 रुपए की नकदी, 1 सोने की चैन के साथ लॉकेट, 1 मोबाइल फोन और अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

आरोपी ATM कार्ड बदलकर करता था ठगी: 24 जनवरी को सच्चिदानन्द निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 13 जनवरी को भुड्डी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था, तभी वहां पर एक लड़के ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से सारे पैसे निकाल लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद कोतवाली पटेलनगर थाना स्तर पर अलग- अलग टीमों का गठन किया गया और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों में केस दर्ज: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को भुड्डी नयागांव स्थित PNB के एटीएम में एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाले थे. आरोपी द्वारा पहले भी कोतवाली नगर क्षेत्र में खुद को एटीएम गार्ड बताकर लोगों से धोखाधड़ी की गई है. जिससे आरोपी के खिलाफ देहरादून और अन्य जनपदों के क्षेत्रों में एटीएम ठगी, वाहन चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ कमल गुप्ता निवासी सहारनपुर बताया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: धोखाधड़ी से लोगों का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने वाले शातिर आरोपी को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकली गई कुल 90,400 रुपए की नकदी, 1 सोने की चैन के साथ लॉकेट, 1 मोबाइल फोन और अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

आरोपी ATM कार्ड बदलकर करता था ठगी: 24 जनवरी को सच्चिदानन्द निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 13 जनवरी को भुड्डी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था, तभी वहां पर एक लड़के ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से सारे पैसे निकाल लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद कोतवाली पटेलनगर थाना स्तर पर अलग- अलग टीमों का गठन किया गया और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों में केस दर्ज: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को भुड्डी नयागांव स्थित PNB के एटीएम में एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाले थे. आरोपी द्वारा पहले भी कोतवाली नगर क्षेत्र में खुद को एटीएम गार्ड बताकर लोगों से धोखाधड़ी की गई है. जिससे आरोपी के खिलाफ देहरादून और अन्य जनपदों के क्षेत्रों में एटीएम ठगी, वाहन चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ कमल गुप्ता निवासी सहारनपुर बताया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.