कानपुर : कानपुर साउथ के बर्रा इलाके में शादी समारोह में एक महिला ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. पास में मौजूद एक शख्स महिला का साथ देता नजर आ रहा है. महिला ने करीब 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद वीडियो को अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया. इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बर्रा इलाके का है. 14 फरवरी को यहां किसी गेस्ट हाउस में शादी समारोह था. इस दौरान एक महिला पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करती नजर आ रही है. मामले से जुड़ा 13 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है. इसमें महिला के हाथ में पिस्टल नजर आ रहा है. पास में खड़ा एक शख्स महिला की मदद करता है. इसके बाद महिला दाएं हाथ से दनादन फायरिंग करने लगती है. महिला ने करीब 5 राउंड फायरिंग की.
महिला ने स्टेटस पर लगाया वीडियो : घटना के बाद महिला ने वीडियो को अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडियो के विभिन्न प्लेटफार्मों तक पहुंच गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं डीसीपी साउथ जोन रविंद्र कुमार का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हम राजपूतों के संस्कार का हिस्सा.. फायरिंग के इस वीडियो में राजपूतों से जुड़ा गाना चल रहा है. 'हम राजपूतों के संस्कार का हिस्सा हैं, अगर हमारा स्वाभिमान आड़े आए तो संहार करने का समर्थ भी रखते हैं जय भवानी'. जिले में हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में रेलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में हर्ष फायरिंग के दौरान एक शख्स को गोली लग गई थी.
यह भी पढ़ें : बेटा पैदा होने पर पहलवानों ने की हर्ष फायरिंग, पड़ोसी के घर के शीशे टूटे, नौ के खिलाफ FIR