गया : टीएसपीसी नाम के नक्सली संगठन के एक सदस्य ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. यह नक्सली कुख्यात बताया जाता है. बिहार के अलावा झारखंड में इसके खिलाफ नक्सली कांड दर्ज हैं. गया जिले में दो नक्सली कांड में इसके आरोपित होने की बात सामने आई है. इसका आपराधिक इतिहास खंंगाला जा रहा है.
गया में नक्सली ने किया सरेंडर : सरेंडर करने वाला नक्सली छेदी भुईंया भदवर थाना के हड़ही गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ भदवर थाना में मामले दर्ज है. लघु सिंचाई विभाग के चल रहे कार्य में नक्सली पर्चा टीएसपीसी के नाम से इसी के द्वारा छोड़ा गया था और लेवी की मांग की थी. बिहार के गया के अलावे झारखंड में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज बताए जाते हैं.
चल रहे अभियान से घबराकर किया सरेंडर : बताया जा रहा है कि नक्सली इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार एरिया डोमिनेशन चल रहा है. इसी क्रम में छेदी भुईंया की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी हो रही थी. लगातार हो रही छापेमारी से घबराकर छेदी भुईंया ने एसएसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया. इसके सरेंडर करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने भी ऐसे नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है.
''अंतर्राज्यीय नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. लगातार चल रही सुरक्षा बलों की दबिश से घबराकर उसने सरेंडर किया है. इसके खिलाफ गया जिले के भदवर थाने में मामले दर्ज हैं. वहीं, झारखंड में इसके खिलाफ कांड अंकित हैं. इसकी तलाश पिछले चार सालों से हो रही थी और पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में दबिश से घबराकर नक्सली छेदी भुइंया ने सरेंडर कर दिया है. आगे की कार्रवाई हो रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें :-
सुरक्षा बलों की दबिश के बाद नक्सलियों ने अगवा मुंशी को छोड़ा, 30 लाख रुपये की डिमांड की गई थी
गया में नक्सलियों का उत्पात, JCB को फूंका, पर्चा लिखकर सड़क बनवाने वाले ठेकेदार और मुखिया को धमकाया
गया में नक्सलियों का दुस्साहस, मुखिया के घर में घुसकर उसके पति को खींचकर ले जाने लगा हथियारबंद दस्ता