ETV Bharat / state

भाभी को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, सनकी देवर और देवरानी फरार - Murder with an axe in Motihari

Murder In Motihari: पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मोहब्बत छपरा में उस समय दहशत फैल गयी, जब मामूली विवाद में सिरफिरा देवर और देवरानी ने अपनी ही भाभी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आरोपी पति-पत्नी फरार हैं.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 7:38 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मेहसी थाना के मोहब्बत छपरा की रहने वाले नसीम अख्तर की पत्नी समीना खातून के रुप में हुई है. मृतका की अपनी देवरानी से मामूली कहा सुनी हुई, लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि देवर और देवरानी ने समीना खातून को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.

मोतिहारी में हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुल्हाड़ी की चोट से समीना की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के जांच में जुट गई. मृतका के पति नसीम अख्तर ने बताया कि वह टाइल्स मजदूर का काम करता है. रविवार को काम करने गया था. काम करके लौटा तो मेरी पत्नी समीना खातून की मेरे छोटे भाई नाजिर अख्तर और उसकी पत्नी तान्या के साथ झगड़ा हो रहा था.बीच बचाव करने गया तो उनलोगों ने मुझे भी पीट दिया.

थाने में हत्या का मामला दर्ज: उन्होंने बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी ने हमदोनों पति-पत्नी को काफी पीटा. जिसमें मेरी पत्नी नसीमा का काफी चोट लगी. आनन फानन में अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है.पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी पति-पत्नी फरार हैं. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -कृष्णा प्रसाद सिंह, मेहसी थानाध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में जिम जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मेहसी थाना के मोहब्बत छपरा की रहने वाले नसीम अख्तर की पत्नी समीना खातून के रुप में हुई है. मृतका की अपनी देवरानी से मामूली कहा सुनी हुई, लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि देवर और देवरानी ने समीना खातून को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.

मोतिहारी में हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुल्हाड़ी की चोट से समीना की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के जांच में जुट गई. मृतका के पति नसीम अख्तर ने बताया कि वह टाइल्स मजदूर का काम करता है. रविवार को काम करने गया था. काम करके लौटा तो मेरी पत्नी समीना खातून की मेरे छोटे भाई नाजिर अख्तर और उसकी पत्नी तान्या के साथ झगड़ा हो रहा था.बीच बचाव करने गया तो उनलोगों ने मुझे भी पीट दिया.

थाने में हत्या का मामला दर्ज: उन्होंने बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी ने हमदोनों पति-पत्नी को काफी पीटा. जिसमें मेरी पत्नी नसीमा का काफी चोट लगी. आनन फानन में अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है.पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी पति-पत्नी फरार हैं. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -कृष्णा प्रसाद सिंह, मेहसी थानाध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में जिम जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.