पटना: राजधानी पटना में बच्चे का शव बरामद किया गया. मामला पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के फजलीचक गांव का है, जहां लापता बच्चे का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. बीते 11 जनवरी को 5 वर्षीय आर्यन रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था.
पटना में बच्चे की हत्या: गौरतलब है कि 11 जनवरी को आर्यन अपने घर के पास से अचानक गायब हो गया था. जब बच्चे का सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस आर्यन को ढूंढने में विफल रही. जिसके बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
लापता आर्यन के रूप में बच्चे की पहचान: इधर सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद शव की पहचान 5 वर्षीय आर्यन के रूप में की गई. आर्यन की हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव मे अफरा-तफरी हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस का बयान: घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मकसूद ने बताया कि पूरे मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस गहनता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही है.
"बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया है. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा."- इमरान मकसूद, ग्रामीण एसपी
पढ़ें: GMCH से चोरी बच्चा 24 घंटे में सकुशल बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार