ETV Bharat / state

फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपी जयंतपाल चढ़ा पुलिस के हत्थे - Rajakheda Firing Case - RAJAKHEDA FIRING CASE

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में भी आरोपी को पकड़ा है.

Rajakheda Firing Case
गिरफ्त में फायरिंग का आरोपी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 3:14 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में भी आरोपी को पकड़ा है. मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 3 अप्रैल को राजाखेड़ा के देवखेड़ा रोड पर एक ईंट-भट्टे के पास कार सवार चार लोगों पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग की थी.

घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश की जा रही थी. ऐसे में पुलिस टीम ने मंगलवार को राजाखेड़ा के अंबरपुर रोड से मामले में वांछित आरोपी जयंतपाल उर्फ जनता पुत्र धनीराम उर्फ धनिया निवासी सायका पुरा थाना निबोरहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के मकान से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया है.

पढ़ें : पुरानी रंजिश को लेकर युवक को रास्ते में घेर मारी गोली, हमलावर फरार - Young Man Injured Due To Gun Shot

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार : वहीं, एक दूसरे मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को राजाखेड़ा थाने पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें वांछित आरोपी के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास से मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में भी आरोपी को पकड़ा है. मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 3 अप्रैल को राजाखेड़ा के देवखेड़ा रोड पर एक ईंट-भट्टे के पास कार सवार चार लोगों पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग की थी.

घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश की जा रही थी. ऐसे में पुलिस टीम ने मंगलवार को राजाखेड़ा के अंबरपुर रोड से मामले में वांछित आरोपी जयंतपाल उर्फ जनता पुत्र धनीराम उर्फ धनिया निवासी सायका पुरा थाना निबोरहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के मकान से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया है.

पढ़ें : पुरानी रंजिश को लेकर युवक को रास्ते में घेर मारी गोली, हमलावर फरार - Young Man Injured Due To Gun Shot

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार : वहीं, एक दूसरे मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को राजाखेड़ा थाने पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें वांछित आरोपी के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास से मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.