बारां. शहर के छोटा सर्राफा बाजार में बुधवार शाम को एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया. चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से घटनाक्रम की जानकारी ली.
डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंडोला वार्ड निवासी अजय महावर (24) बुधवार शाम को छोटा सराफा क्षेत्र में एक जगह खड़ा हुआ था. जहां कुछ बदमाश आए और उसके साथ पुरानी रंजिश को लेकर गली-गलौच करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. बदमाशों ने युवक पर करीब 14 से अधिक चाकू से वार किए हैं, जिससे युवक घायल हो गया.
पढ़ें : शादी समारोह में हुए झगड़े में युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत - Murder In Sirohi
लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां से उसे गंभीर हालत होने पर बारां रेफर कर दिया है. पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आए संदिग्धों की तलाश में जुट गई है, साथ ही सीसी टीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, घायल अजय महावर ने बताया कि मैं सराफा बाजार में कुछ सामान लेने गया, जहां मैं खड़ा हुआ था. इमरान से मेरी पुरानी रंजिश चल रही थी. इसलिए इमरान, शिवम, महबूब व महबूब का लड़का समेत 5-7 लोग आए और मुझ पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.