अलवर. रामगढ़ कस्बे के कांकवाड़ी बाजार व अनाज मंडी में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात की घटना को सुनकर सैकड़ों व्यापारी रविवार को बाजार में एकत्रित हो गए. आक्रोशित व्यापारियों ने चोरी की घटना को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद कर बाजार में टायर जलाकर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
व्यापारी नवीन ने बताया कि शनिवार शाम को करीब 7 बजे वो अपनी दुकान बन्द करके घर चले गए थे. रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पता लगा कि दुकान पर उसकी मां पानी भरने के लिए नीचे आई तो बाहर से सीढ़ियों के गेट बंद थे. उन्होंने बताया कि शटर को खींचा तो आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए. नीचे आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे थे और अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
पढ़ें : झालावाड़ में मजिस्ट्रेट निवास पर सेंधमारी करने वाले 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
दुकान में रखे नकदी व दस्तावेज से भरा बैग चोर लेकर फरार हो गए थे. वहीं, अशोक बूट हाउस के ताला तोड़ शटर तोड़ने का प्रयास किया गया. दूसरी ओर कस्बे के अनाज मंडी स्थित गणपति ट्रेडर्स की दुकान पर शटर के दोनों ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया गया था. चोरी की सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल मीना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे.
चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. कस्बे के गोल सर्किल से लेकर चौपड़ बाजार तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया एवं कांकवाड़ी मार्केट में टायर जलाकर जाम लगाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. थानाधिकारी रामजीलाल मीना की समझाइश के बाद दोपहर को प्रतिष्ठान खोले गए. थानाधिकारी ने बताया कि टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं व चोरों की पहचान के लिए तलाशी की जा रही है. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.