बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में साइकिल चोरी से परेशान लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जब लोगों का मन भर गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायल अवस्था में पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. घटना नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला की है. युवक की पहचान सिंघौल सहायक थाना के पचम्बा गांव के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है.
लाठी-डंडे से पिटाईः आरोपी दीपक कुमार ने बताया है कि लोगों ने बेवजह उसकी पिटाई कर दी. उसने बताया की वह किसी का साइकिल ले लिया था, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे लाठी डंडे और लात घुसे से जमकर पिटाई की. जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. उसने बताया कि वह अपने आप को बेकसूर बताता रहा. बावजूद लोगों ने एक नहीं मानी और उसकी पीठ, सीने और अन्य जगह मारपीट की.
चोरी से परेशान हैं लोगः बताते चलें कि बेगूसराय में साइकिल चोरी और दूसरे सामान की चोरी की घटना से लोग आजीज हैं. चोरी की ऐसी घटना के बाद अगर रंगे हाथ चोर पकड़े जाते हैं तो लोग कानून की परवाह किए बिना चोर की जमकर पिटाई कर देते है. इसी कड़ी मे शहर के गाछी टोला मे भीड़ ने साइकिल चोरी के आरोप मे दीपक नामक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
छानबीन में जुटी पुलिसः नगर थाना की टाइगर मोबाइल मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से बचाते हुए अपने हिरासत मे लेकर थाना पहुंची. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में पान दुकानदार पर हमला, सोने की लॉकेट छीनी, गुटखा बना विवाद की वजह