बांका: बिहार में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने सात अंतरजिला गिरोह के सदस्य को गिरफतार किया है.
हथियार के बल पर लूट का प्रयास: मिली जानकारी के अनुसार, बादशाहगंज- सुल्तानपुर संपर्क पथ पर हथियार के बल पर बाइक छीनने एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देने की प्रयास में अंतरजिला अपराधी गिरोह के सात सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चोरी की बाइक भी बरामद: इनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल एवं चार चोरी की बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र निवासी मनीष कुमार यादव, छोटू यादव गौरव कुमार सिंह, सौरभ कुमार, रौनक कुमार, रोहित मोदी और प्रतीक शर्मा शामिल है.
आरोपित ने कई अहम जानकारी दी: इस गिरोह का सरगना लौगांय गांव का रोहित मोदी बताया जा रहा है. इसके खिलाफ नाथनगर सहित भागलपुर जिला के अन्य थाना में डकैती सहित अन्य मामले में केस दर्ज है. पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कई अहम जानकारी दी है, जिसकी जांच की जा रही है.
"शुक्रवार शाम हथियार के बल पर बाइक छिनतई और लूटपाट के उद्देश्य से सभी जमा हए थे. सूचना मिलने पर टीम गठित कर छापामारी की गई, जिसमें सभी सातों अपराधी को महौता बगीचा, सरसों के खेत एवं बहियार में खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जांच में एक देसी कट्टा एवं दो गोली एवं एक मोबाइल के अलावा चार बाइक भी मौके जब्त किया." - विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका
"इस पूरे गिरोह का सरगना लौगांय गांव का रोहित मोदी है. जिसका सीमावर्ती जिला में भी गिरोह है. वह गिरोह के सहारे आसपास के जिला में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. फिलहाल सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है." बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में बना रहे थे लूट की योजना