वैशाली: बिहार के वैशाली में दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है. सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि केदार चौक पर कारू राय अपने एक सहयोगी के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और दनादन गोली चलानी शुरू कर दी. इस वारदात में दोनों की मौत हो गई.
वैशाली में डबल मर्डर : दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई.
पुराने विवाद की आशंका में दर्जनों राउंड फायरिंग: बता दें कि पिछले साल केदार चौक पर अजय तिवारी नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या उसी की दुकान में घुसकर की गई. आशंका जताई जा रही है कि ये वारदात उसी हत्या का प्रतिशोध है. फिलहाल अस्पताल पहुंचे परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजन पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. हालांकि पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है.
परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले जाना चाहते थे शव: बता दें कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अस्पताल से लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने रोक दिया. इस बात से परिजन और आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ झड़प करने लगे. फिलहाल पुलिस की मौजूदगी की वजह से माहौल काबू में है. पूरे मामले में पुलिस का बयान की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में आरजेडी नेता मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने कार रुकवा कर किया टारगेट, आक्रोशितों का हंगामा