आगरा : ताजनगरी में एक होटल संचालक से झगड़ा करके मायके गई एमबीए पास पत्नी की हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी निकली है. ये खुलासा विदेश घूमने के लिए पासपोर्ट बनवाने के दौरान हुआ तो मामला पंचायत से अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है. होटल संचालक ने डीसीपी सिटी सूरज राय से शिकायत की. इसके बाद अब सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर में ससुरालीजनों के साथ ही शिवसेना नेता को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार फतेहाबाद रोड निवासी अभिनव उपाध्याय होटल संचालक हैं. उनका लवकुश नाम से होटल है. अभिनव उपाध्याय के मुताबिक सात दिसंबर 2020 को उसकी शादी हुई थी. ससुराल पक्ष ने बताया था कि बेटी ने पुणे विश्वविद्यालय से एमबीए किया है. शादी के बाद पत्नी घर आई और कुछ दिन बाद ही घर में झगड़े शुरू हो गए. जिस पर 10 फरवरी 2022 बिना बताए पत्नी मायके चली गई. जिस पर परिचित और रिश्तेदारों की पंचायत में पत्नी को कहीं बाहर घुमाने ले जाने के लिए कहा गया. इसके बाद पत्नी का पासपोर्ट बनवाने के लिए उसके शैक्षणिक दस्तावेज मांगे. दस्तावेजों की जांच में 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली. संबंधित स्कूल से भी मार्कशीट के नकली होने की जानकारी मिली.
अभिनव उपाध्याय का आरोप है कि पत्नी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकलने पर ससुरालीजनों से बात की. इस पर पत्नी और ससुराल पक्ष ने मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद बीते 17 अप्रैल 2024 की रात उनके होटल पर पत्नी का भाई, शिवसेना नेता और पांच अज्ञात लोग आए. सभी ने पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी दी. कहा कि शिकायत की तो जान से मार देंगे. आरोप है कि शिवसेना नेता पिता को फोन कर लगातार धमका रहा है. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल संचालक की शिकायत पर संजीव तिवारी और शिवसेना नेता वीनू लवानिया के साथ ही अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.