रांची: सीपीआईएम का राज्य में जनाधार विस्तार कर एक वैकल्पिक जनपक्षीय राजनीति की दिशा में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिवसीय 8वां झारखंड राज्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. रांची के नामकुम में आयोजित इस सम्मेलन में 6 स्थायी आमंत्रित सदस्यों समेत 41 सदस्यीय नई राज्य कमेटी का भी निर्वाचन किया गया.
प्रकाश विप्लव फिर से राज्य सचिव के लिए निर्वाचित
राज्य कमेटी की अपनी पहली बैठक में वर्तमान राज्य सचिव प्रकाश विप्लव को दूसरी बार राज्य सचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया. राज्य कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय सचिव मंडल का भी चुनाव आज किया गया. इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में प्रस्तावित पार्टी की 24वीं अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस के लिए झारखंड से 10 प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन किया गया.
8वीं राज्य स्तरीय सम्मेलन में पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई. जिसमें 23 जिलों और विभिन्न मोर्चा से 78 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों के कुछ आवश्यक सुझावों को शामिल किए जाने के बाद सम्मेलन का राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.
सीपीआईएम के राज्य सम्मेलन में 16 प्रस्ताव पारित
सीपीएम के तीन दिवसीय 8वीं राज्य सम्मेलन में कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करने, लैंड बैंक रद्द करने, दलितों, पिछड़ों और अन्य लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र मिलने में हो रही कठिनाई को समाप्त करने, झारखंड के मेहनतकशों की वर्गीय एकता को बिना नुकसान पहुंचाएं एक स्थानीय और नियोजन नीति का एलान करने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा किए जाने की साजिश को परास्त करने से संबंधित थे.
आंदोलनों की एक श्रृंखला तैयार करेंः बृंदा करात
सम्मेलन का समापन वक्तव्य देते हुए पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और झारखंड प्रभारी बृंदा करात ने झारखंड में राजनीतिक परिपक्वता का प्रदर्शन करने के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जन मुद्दों को लेकर आंदोलन की एक श्रृंखला तैयार करें, ताकि पार्टी की स्वतंत्र शक्ति का विकास हो सके.
नवनिर्वाचित राज्य कमेटी के सदस्यों के ये हैं नाम
प्रकाश विप्लव, मो. इकबाल, सुरजीत सिन्हा, प्रफुल्ल लिंडा, संजय पासवान, सुफल महतो, समीर दास, सुखनाथ लोहरा, शिवानी पाल, एहतेशाम अहमद, संतोष कुमार घोष, मानस चटर्जी, वीणा लिंडा, गोपीन सोरेन, सुरेश मुंडा, असीम सरकार, रंगोवती देवी, स्वपन महतो, माया लायक, अशोक साह, लखन लाल मंडल, शिवबालक पासवान, रामकृष्ण पासवान, सुभाष हेंब्रम, बिरेन्द्र कुमार, भागीरथ शर्मा, विश्वजीत देव, काशीनाथ चटर्जी, केपी सिंह मुंडा, प्रदीप विश्वास, राजकुमार गोराई, अमल आजाद, प्रतीक मिश्रा, मदुआ कच्छप और सुंदरलाल महतो.
स्थाई और विशेष आमंत्रित सदस्यों में ये हैं शामिल
स्थाई आमंत्रित सदस्यों में रघुवीर मंडल, असगर आलम, सुमना लाहिड़ी, दिवाकर सिंह मुंडा, शंकर उरांव और गणेश कुमार सीटू शामिल हैं. वहीं विशेष आमंत्रित सदस्यों में गोपीकांत बक्सी और रामदेव सिंह के नाम शामिल हैं. साथ ही कंट्रोल कमीशन सदस्यों में रामचंद्र ठाकुर (चेयरमैन), प्रभु लाल और जया मजुमदार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-