ETV Bharat / state

झारखंड में दो सितंबर को किसान दिवस मनाएगी भाकपा, हजारीबाग में भी किया जाएगा धरना-प्रदर्शन - Kisan Diwas In Jharkhand

CPI program in Jharkhand.झारखंड किसान सभा और भाकपा दो सितंबर को पूरे झारखंड में किसान दिवस मानाएगी. इसके तहत मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और रैली निकाली जाएगी

Kisan Diwas In Jharkhand
जानकारी देते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 9:30 PM IST

हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो सितंबर को पूरे प्रदेश भर में किसान दिवस मनाने जा रही है. इस दिन झारखंड के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और रैली निकाली जाएगी. इसके माध्यम से किसानों की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.

जानकारी देते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग में भी निकाली जाएगी रैली

हजारीबाग में 2 सितंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रैली निकाली जाएगी. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए उपायुक्त के कार्यालय के पास पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है.

राज्य में न नियोजन नीति बनी और न विस्थापन नीति

उन्होंने कहा कि राज्य बने 24 साल से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो नियोजन नीति बनी है और न ही विस्थापन नीति बनाई गई है. भू माफिया राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर भूमि घोटाला कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण के नाम पर धांधली हो रही है. विभिन्न कंपनियों के द्वार दी जा रही नौकरी में कम वेतन दिया जा रहा है.

कोयला कंपनियों पर लगाया हकमारी का आरोप

बड़कागांव केरेडारी में पांच कोल खदान आवंटित किए गए हैं. जिसमें तीन कोल खदान से कोयला का खनन भी हो रहा है. एनटीपीसी जैसी कंपनी भी प्राइवेट कंपनी की तरह काम कर रही है .वहीं चंद्रगुप्त कोल माइंस से सीसीएल कोयला का खनन कर रही है. वहां भी निजी कंपनी का बोलबाला है और ग्रामीणों का हक मारा जा रहा है.

अंचल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला में 20 हजार एकड़ से अधिक गैर मजरुआ जमीन भू माफिया अंचल प्रशासन की मदद से अवैध रूप से बंदोबस्ती कराकर करोड़पति और अरबपति हो गए हैं .दूसरी तरफ कई वर्षों से जोत आबाद कर रहे किसानों की रसीद 2016 से काटने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि अंचल में दाखिल-खारिज कराने और ऑनलाइन चढ़ाने के नाम पर मनमानी पैसा वसूला जा रहा है.

मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इसके विरोध में दो सितंबर को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी सरकार किसानों के साथ खड़ी नहीं हुई तो पूरे राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Ranchi News: झारखंड में बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रयास का विरोध करेगी भाकपा, मिशन 2024 को लेकर 17 जिला प्रभारियों की हुई नियुक्ति

भारत बंद के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कहा- सरकार किसान और मजदूर विरोधी

सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बना ली है खास रणनीति! इंडिया ब्लॉक के फैसले का है इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो सितंबर को पूरे प्रदेश भर में किसान दिवस मनाने जा रही है. इस दिन झारखंड के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और रैली निकाली जाएगी. इसके माध्यम से किसानों की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.

जानकारी देते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग में भी निकाली जाएगी रैली

हजारीबाग में 2 सितंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रैली निकाली जाएगी. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए उपायुक्त के कार्यालय के पास पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है.

राज्य में न नियोजन नीति बनी और न विस्थापन नीति

उन्होंने कहा कि राज्य बने 24 साल से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो नियोजन नीति बनी है और न ही विस्थापन नीति बनाई गई है. भू माफिया राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर भूमि घोटाला कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण के नाम पर धांधली हो रही है. विभिन्न कंपनियों के द्वार दी जा रही नौकरी में कम वेतन दिया जा रहा है.

कोयला कंपनियों पर लगाया हकमारी का आरोप

बड़कागांव केरेडारी में पांच कोल खदान आवंटित किए गए हैं. जिसमें तीन कोल खदान से कोयला का खनन भी हो रहा है. एनटीपीसी जैसी कंपनी भी प्राइवेट कंपनी की तरह काम कर रही है .वहीं चंद्रगुप्त कोल माइंस से सीसीएल कोयला का खनन कर रही है. वहां भी निजी कंपनी का बोलबाला है और ग्रामीणों का हक मारा जा रहा है.

अंचल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला में 20 हजार एकड़ से अधिक गैर मजरुआ जमीन भू माफिया अंचल प्रशासन की मदद से अवैध रूप से बंदोबस्ती कराकर करोड़पति और अरबपति हो गए हैं .दूसरी तरफ कई वर्षों से जोत आबाद कर रहे किसानों की रसीद 2016 से काटने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि अंचल में दाखिल-खारिज कराने और ऑनलाइन चढ़ाने के नाम पर मनमानी पैसा वसूला जा रहा है.

मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इसके विरोध में दो सितंबर को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी सरकार किसानों के साथ खड़ी नहीं हुई तो पूरे राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Ranchi News: झारखंड में बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रयास का विरोध करेगी भाकपा, मिशन 2024 को लेकर 17 जिला प्रभारियों की हुई नियुक्ति

भारत बंद के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कहा- सरकार किसान और मजदूर विरोधी

सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बना ली है खास रणनीति! इंडिया ब्लॉक के फैसले का है इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.