ETV Bharat / state

'आरक्षण के डिबेट में भी हिंदू मुस्लिम कर, मोदी जी अन्याय कर रहे हैं'- दीपंकर भट्टाचार्य - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Politics on reservation लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा छाया हुआ है. दोनों ही प्रमुख गठबंधन के नेता इस पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. भाजपा, मतदाताओं को बता रही है कि इंडिया गठबंधन जब सत्ता में आएगा तो गरीब हिंदू पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों के बीच बांट देगा. भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य ने आरक्षण के मुद्दे पर भी पीएम मोदी द्वारा हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया. पढ़ें, विस्तार से.

दीपंकर भट्टाचार्य.
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 10:57 PM IST

दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

भोजपुर: बिहार की आरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार 10 मई नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नॉमिनेशन में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने एनडीए गठबंधन और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुस्लिम आरक्षण की मांग को सही ठहराते हुए, मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

"इस देश में कुछ मुस्लिम जातियों को आरक्षण में जो हक मिला है, वह मुस्लिम होने के नाते और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि ओबीसी होने के चलते, उनके पेशे के आधार पर उनकी सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर है. दो साल पहले खुद मोदी जी एक इंटरव्यू में गुजरात में 70 मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा देने का श्रेय ले रहे थे."- दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव

दीपंकर भट्टाचार्य.
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

आरक्षण में भी हिंदू-मुस्लिमः दीपंकर ने कहा कि देश में आरक्षण का इतिहास है. बिहार में कर्पूरी जी के जमाने से आरक्षण का इतिहास शुरू होता है. उस समय से मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट में यह बात है. इसलिए आरक्षण में धर्म को घुसाना और आरक्षण के डिबेट में भी हिंदू मुस्लिम कर देना, यह तो मोदी जी खुराफात कर रहे हैं. मैं तो यह कह रहा हूं कि वह अन्याय कर रहे हैं.

आरक्षण के मुद्दे से भाग रहे हैंः बिहार में जिस तरह से जो जाति गणना हुई और जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण का विस्तार दिया गया, आज सवाल तो यह है कि पूरे देश के पैमाने पर यह होना चाहिए. पूरे देश के आधार पर कास्ट सर्वे हो और आरक्षण का विस्तार हो. उससे भगाने के लिए मोदी जी आरक्षण में भी हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं. ओबीसी में जितनी भी जातियां हैं और यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है देश के काम से कम एक दर्जन राज्य में यह बहुत वर्षों से आरक्षण मिल रहा है. मोदी जी फिजूल का बहस करके आरक्षण के इस मामले पर पानी फेरना चाहते हैं.

दीपंकर भट्टाचार्य.
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

मोदी सरकार देश को तबाह कर रहीः काराकाट लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में हमारी लड़ाई बिल्कुल सीधी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की मोदी सरकार है जो पिछले 10 साल से देश को तबाह कर रही है. पिछले 5 साल से तो और ज्यादा ही तबाह कर रही है. अगर तीसरी बार मौका मिलेगा तो इस देश में संविधान और लोकतंत्र नहीं बचेगा.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी हैः दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जो तीन चरण के मतदान हुए हैं इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि एनडीए की सरकार जा रही है. और जिन क्षेत्र में अभी मतदान नहीं हुआ है, वहां हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि मजबूती से लड़ें. एनडीए गठबंधन को वहां से भी उखाड़ फेंकना है और जो भी हमने वादा किया है चाहे वह किसानों को एमसपी का वादा हो या महिलाओं को 1 लाख सालाना देने की बात हो या फिर 30 लाख जो सरकारी रिक्त पद है उसे भरने का वादा है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है.

लोकतंत्र मजबूत होगाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट द्वारा मिली जमानत के सवाल पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक आंशिक जीत है. उन्हें जब गिरफ्तार किया गया वह एक साजिश थी. अरविंद केजरीवाल को जो भी अंतिम जमानत मिली है चुनाव में कंपेन करने के लिए, मुझे लगता है कि देर से ही सही लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा फैसला किया है. यह लोकतंत्र को मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी प्रधानमंत्री बनने वाले है क्या कि एक करोड़ रोजगार देंगे, आरके सिंह का RJD पर तंज - Arrah NDA Candidate RK Singh

इसे भी पढ़ेंः ये तो लोचा हो गया! आरा में नॉमिनेशन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, हो गए गिरफ्तार - Lok Sabha Election 2024

दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

भोजपुर: बिहार की आरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार 10 मई नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नॉमिनेशन में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने एनडीए गठबंधन और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुस्लिम आरक्षण की मांग को सही ठहराते हुए, मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

"इस देश में कुछ मुस्लिम जातियों को आरक्षण में जो हक मिला है, वह मुस्लिम होने के नाते और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि ओबीसी होने के चलते, उनके पेशे के आधार पर उनकी सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर है. दो साल पहले खुद मोदी जी एक इंटरव्यू में गुजरात में 70 मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा देने का श्रेय ले रहे थे."- दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव

दीपंकर भट्टाचार्य.
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

आरक्षण में भी हिंदू-मुस्लिमः दीपंकर ने कहा कि देश में आरक्षण का इतिहास है. बिहार में कर्पूरी जी के जमाने से आरक्षण का इतिहास शुरू होता है. उस समय से मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट में यह बात है. इसलिए आरक्षण में धर्म को घुसाना और आरक्षण के डिबेट में भी हिंदू मुस्लिम कर देना, यह तो मोदी जी खुराफात कर रहे हैं. मैं तो यह कह रहा हूं कि वह अन्याय कर रहे हैं.

आरक्षण के मुद्दे से भाग रहे हैंः बिहार में जिस तरह से जो जाति गणना हुई और जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण का विस्तार दिया गया, आज सवाल तो यह है कि पूरे देश के पैमाने पर यह होना चाहिए. पूरे देश के आधार पर कास्ट सर्वे हो और आरक्षण का विस्तार हो. उससे भगाने के लिए मोदी जी आरक्षण में भी हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं. ओबीसी में जितनी भी जातियां हैं और यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है देश के काम से कम एक दर्जन राज्य में यह बहुत वर्षों से आरक्षण मिल रहा है. मोदी जी फिजूल का बहस करके आरक्षण के इस मामले पर पानी फेरना चाहते हैं.

दीपंकर भट्टाचार्य.
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

मोदी सरकार देश को तबाह कर रहीः काराकाट लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में हमारी लड़ाई बिल्कुल सीधी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की मोदी सरकार है जो पिछले 10 साल से देश को तबाह कर रही है. पिछले 5 साल से तो और ज्यादा ही तबाह कर रही है. अगर तीसरी बार मौका मिलेगा तो इस देश में संविधान और लोकतंत्र नहीं बचेगा.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी हैः दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जो तीन चरण के मतदान हुए हैं इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि एनडीए की सरकार जा रही है. और जिन क्षेत्र में अभी मतदान नहीं हुआ है, वहां हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि मजबूती से लड़ें. एनडीए गठबंधन को वहां से भी उखाड़ फेंकना है और जो भी हमने वादा किया है चाहे वह किसानों को एमसपी का वादा हो या महिलाओं को 1 लाख सालाना देने की बात हो या फिर 30 लाख जो सरकारी रिक्त पद है उसे भरने का वादा है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है.

लोकतंत्र मजबूत होगाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट द्वारा मिली जमानत के सवाल पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक आंशिक जीत है. उन्हें जब गिरफ्तार किया गया वह एक साजिश थी. अरविंद केजरीवाल को जो भी अंतिम जमानत मिली है चुनाव में कंपेन करने के लिए, मुझे लगता है कि देर से ही सही लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा फैसला किया है. यह लोकतंत्र को मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी प्रधानमंत्री बनने वाले है क्या कि एक करोड़ रोजगार देंगे, आरके सिंह का RJD पर तंज - Arrah NDA Candidate RK Singh

इसे भी पढ़ेंः ये तो लोचा हो गया! आरा में नॉमिनेशन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, हो गए गिरफ्तार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.