हजारीबाग: झारखंड में सीपीआई भी इंडिया ब्लॉक में शामिल है और सीटों पर अपना दावा पेश कर रही है. हालांकि अब तक इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग फार्मूला तय नहीं हुआ है. सीपीआई की राज्य स्तरीय बैठक 19 और 20 अक्टूबर को रांची में होने जा रही है. जिसमें कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे और सम्मानजनक सीट की मांग हेमंत सोरेन से करेंगे. हजारीबाग में सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने यह जानकारी दी है.
तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है सीपीआई
सीपीआई झारखंड में तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. जिसमें सिमरिया, बरकट्ठा और सारठ शामिल है. सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि 19 और 20 अक्टूबर को इसे लेकर राज्य कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रांची में होने जा रही है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डी राजा, सेंट्रल सेक्रेटरी सदस्य कृष्णा पांडेय शामिल होंगे.
सीटें नहीं मिली तो दूसरा विकल्प भी खुला है
उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव में सीटें देने की मांग को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि सीपीआई इंडिया ब्लॉक में लोकसभा चुनाव में भी शामिल थी और अभी भी है. उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ सम्मान चाहती है. भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि अगर पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती है तो फिर दूसरा विकल्प भी खुला हुआ है.
ये भी पढ़ें-
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी क्या गठबंधन के साथ रहेगी या अकेले चुनाव लड़ेगी! - CPI leaders meeting