फर्रुखाबाद : जिले में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में किसान को गाय ने पटक-पटककर मार डाला. किसान खेत में फसल चर रही गाय को भगाने गया था. इसी दौरान गाय ने हमला कर दिया. सूचना मिलने पर परिजन घायल किसान को लेकर आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्राम नरसिंहपुर के मजरा गोविंदपुरी हकीम खां निवासी किसान सत्यराम के बेटे पिंटू ने बताया कि उसके पिता गेहूं की फसल देखने खेत पर गए थे. वहां उन्होंने देखा कि खेत में गाय फसल चर रही है. उन्होंने गाय को खेत से निकालने की कोशिश की. इसी दौरान गाय ने उन पर हमला बोल दिया. सत्य राम को उठाकर पटक दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सत्यराम को मृत घोषित कर दिया. किसान सत्य राम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
इस मामले में सीएचसी कायमगंज के डॉ. अमरेश ने बताया कि सत्यराम को यहां पर लाया गया था. लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं गांव के लोगों का कहना हैकि इलाके में घूमंतू गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर इन पर रोक लगी होती तो किसान सत्यराम की जान नहीं जाती.
यह भी पढ़ें : पैसे के लेनदेन के विवाद में खेत पर काम कर रहे किसान को मारी गोली, आरोपियों की तलाश
यह भी पढ़ें : भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक सवारों पर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग हुए घायल