ETV Bharat / state

भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी चचेरी बहन, मौत को लगा लिया गले - Cousin brother sister suicide - COUSIN BROTHER SISTER SUICIDE

फर्रुखाबाद में युवक ने आत्महत्या कर ली.भाई के मौत का सदमा चचेरी बहन बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने भी अपनी जान दे दी. दोनों की मौत से पूरा परिवार सदमें में है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
चचेरी भाई-बहन ने किया सुसाइड (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:40 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में युवक ने कमरे में खुदकुशी कर ली. भाई का शव देखकर बिलखती चचेरी बहन अपने घर चली गई. घर पहुंचते ही युवती ने सदमे में आकर सुसाइड कर ली. जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्हें शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. फील्ड यूनिट ने सबूत इकठ्ठा किये है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव गुडेरा निवासी रामकृष्ण शाक्य के 23 वर्षीय पुत्र जयवीर ने रविवार की रात अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. सोमवार जब जयवीर कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे. जयवीर का शव देख परिजन दंग रह गए.

बेटे का शव देखकर मां कुसुमा देवी गश खाकर जमीन पर गिर गई. जयवीर का शव देख कर 19 वर्ष की चचेरी बहन देवकी रोते हुए अपने घर चली गई. कुछ देर बाद परिजन देवकी को देखने उसके घर पहुंचे, तो देवकी का भी शव कमरे में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़े-मां ने बेटे को लगा दी फटकार, तो नाराज छात्र ने मौत को लगा लिया गले - student commit suicide

देवकी को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई थी. उसके बाद देवकी की परवरिश उसके चाचा चाची ने की थी. इधर देवकी बड़ी हुई, तो उधर चचेरा भाई जयवीर दोनों में भाई बहन का प्यार था. देवकी के कोई भाई बहन नहीं है. इसलिए देवकी अपने चचेरे भाइयों को ही राखी बांधती थी. भाई की मौत को देवकी बर्दाश्त नहीं कर सकी. अब दोनों की एक साथ चिताएं जलेगी.

वहीं थाना प्रभारी मीनेश पचौरी ने बताया, कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किए गए है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़े-पढ़ाई न करने पर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, चौथी कक्षा में पढ़ रहे 12 साल के छोटे भाई ने दे दी जान - Agra fourth class student suicide

फर्रुखाबाद: जिले में युवक ने कमरे में खुदकुशी कर ली. भाई का शव देखकर बिलखती चचेरी बहन अपने घर चली गई. घर पहुंचते ही युवती ने सदमे में आकर सुसाइड कर ली. जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्हें शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. फील्ड यूनिट ने सबूत इकठ्ठा किये है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव गुडेरा निवासी रामकृष्ण शाक्य के 23 वर्षीय पुत्र जयवीर ने रविवार की रात अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. सोमवार जब जयवीर कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे. जयवीर का शव देख परिजन दंग रह गए.

बेटे का शव देखकर मां कुसुमा देवी गश खाकर जमीन पर गिर गई. जयवीर का शव देख कर 19 वर्ष की चचेरी बहन देवकी रोते हुए अपने घर चली गई. कुछ देर बाद परिजन देवकी को देखने उसके घर पहुंचे, तो देवकी का भी शव कमरे में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़े-मां ने बेटे को लगा दी फटकार, तो नाराज छात्र ने मौत को लगा लिया गले - student commit suicide

देवकी को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई थी. उसके बाद देवकी की परवरिश उसके चाचा चाची ने की थी. इधर देवकी बड़ी हुई, तो उधर चचेरा भाई जयवीर दोनों में भाई बहन का प्यार था. देवकी के कोई भाई बहन नहीं है. इसलिए देवकी अपने चचेरे भाइयों को ही राखी बांधती थी. भाई की मौत को देवकी बर्दाश्त नहीं कर सकी. अब दोनों की एक साथ चिताएं जलेगी.

वहीं थाना प्रभारी मीनेश पचौरी ने बताया, कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किए गए है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़े-पढ़ाई न करने पर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, चौथी कक्षा में पढ़ रहे 12 साल के छोटे भाई ने दे दी जान - Agra fourth class student suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.