राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. आगामी 4 जून को मतगणना है. इसकी तैयारियां प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. लोकसभा चुनाव की मतगणना का प्रशिक्षण का काम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. पहले दौर के प्रशिक्षण के तहत मतगणना सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया है.
बारीकियों से दी जा रही जानकारी: राजनांदगांव के जिला पंचायत सभागार में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना का काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का दौर गुरुवार से शुरू कर दिया गया. पहले चरण के तहत मतगणना सुपरवाइजर को मतगणना की बारिकियों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतगणना के लिए कंट्रोल यूनिट के इस्तेमाल, मतगणना एजेंटों के साथ समन्वय, टेबलों की जानकारी, व्यवहार और अनुशासन के संबंध में बारीकियों से जानकारी दी गई.
ऐसी होगी तैयारियां: मतगणना प्रशिक्षण को लेकर राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि, "राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत 8 विधानसभा में से चार विधानसभाओं की मतगणना राजनांदगांव में होगी. इस मतगणना के लिए 14-14 टेबल विधानसभावार लगाए जाएंगे. मतगणना प्रशिक्षण के तहत प्रथम दौर 15, 16 और 17 मई को आयोजित है. वहीं, दूसरे चरण का प्रशिक्षण 29, 30 और 31 मई को दिया जाएगा. मतगणना के दौरान कौन-कौन सी बारीकियां पर ध्यान दिया जाना है, इस संबंध में बताया जा रहा है."
पारदर्शी तरीके से की जाएगी मतगणना: बताया जा रहा है कि मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को किस विधानसभा में ड्यूटी लगाई जाएगी, यह मतगणना से पहले उन्हें बताया जाएगा. इससे पहले उन्हें टेबल पर मशीनें किस तरह से आएगी? बूथ का निर्धारण कैसे होगा? मतगणना के दौरान विवाद की स्थितियों से बचने के लिए किस तरह से पारदर्शी तरीके से मतगणना को अंजाम दिया जाना है, यह बताया गया. प्रशिक्षण में मतगणना कर्मचारी, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर की जिम्मेदारियों को लेकर उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से उनसे जुड़े कार्यों की बारीकियां को विस्तार से बताया जाएगा.
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आठ विधानसभा में से जिलेवार मतगणना होगी, जिसमें चार विधानसभाओं की मतगणना राजनांदगांव में, दो विधानसभाओं की मतगणना कबीरधाम जिले में, एक विधानसभा की मतगणना खैरागढ़ जिले में और एक विधानसभा की मतगणना मोहला में की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.