ETV Bharat / state

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना

चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना डूंगरपुर में होगी. इस सीट से दस प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनके भाग्य का फैसला कल होगा.

RAJASTHAN BY ELECTION 2024
डूंगरपुर में मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी (Photo ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

डूंगरपुर: जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना शहर के एसबीपी कॉलेज में होगी. मतगणना में भाजपा, कांग्रेस, बीएपी सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. एसबीपी कॉलेज में 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी. इधर निर्वाचन आयोग के ओर से नियुक्त आब्जर्वर और डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना डूंगरपुर में होगी (Video ETV Bharat Dungarpur)

मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त आब्जर्वर के विवेकानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने एसबीपी कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर 16 टेबलें लगाई गई हैं. यहां कुल 18 राउंड में मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना के लिए 3-3 कार्मिकों को लगाया गया है. सीट के लिए कुल 1 लाख 89 हजार 858 वोटों की गिनती की जाएगी.

पढ़ें: प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, जानिए काउंटिंग के लिए क्या है तैयारियां

दस उम्मीद्वार मैदान में: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें भाजपा से कारीलाल ननोमा, बीएपी से अनिल कटारा, कांग्रेस से महेश रोत के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसमें 2 लाख 55 हजार 375 में से 1 लाख 89 हजार 858 में वोट डाला था. यहां 74.34 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत के विधायक से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर लगातार 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी से राजकुमार रोत जीते हैं.

डूंगरपुर: जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना शहर के एसबीपी कॉलेज में होगी. मतगणना में भाजपा, कांग्रेस, बीएपी सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. एसबीपी कॉलेज में 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी. इधर निर्वाचन आयोग के ओर से नियुक्त आब्जर्वर और डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना डूंगरपुर में होगी (Video ETV Bharat Dungarpur)

मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त आब्जर्वर के विवेकानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने एसबीपी कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर 16 टेबलें लगाई गई हैं. यहां कुल 18 राउंड में मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना के लिए 3-3 कार्मिकों को लगाया गया है. सीट के लिए कुल 1 लाख 89 हजार 858 वोटों की गिनती की जाएगी.

पढ़ें: प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, जानिए काउंटिंग के लिए क्या है तैयारियां

दस उम्मीद्वार मैदान में: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें भाजपा से कारीलाल ननोमा, बीएपी से अनिल कटारा, कांग्रेस से महेश रोत के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसमें 2 लाख 55 हजार 375 में से 1 लाख 89 हजार 858 में वोट डाला था. यहां 74.34 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत के विधायक से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर लगातार 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी से राजकुमार रोत जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.