भरतपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर की टीम ने मंगलवार शाम को महिला थाने पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान थाने के रीडर कक्षा की अलमारी से 15 अलग-अलग बंडल में कुल 4 लाख 54,700 रुपये की राशि बरामद की गई. इसके अलावा एसीबी टीम ने पुलिस क्वार्टरों से भी 1.17 लाख रुपये की राशि बरामद की है. राशि के सभी 15 बंडलों पर अलग-अलग अंक लिखे हुए थे, जो कि संभवतः अलग-अलग मुकदमों की संख्या थी. फिलहाल, एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.
एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि थानाधिकारी भंवर सिंह और रीडर जय सिंह द्वारा अनुसंधान में भ्रष्टाचार कर मोटी रकम ऐंठी गई है, जो कि थाने की अलमारी में रखी है. इसके बाद थाने की अलमारी और थानाधिकारी के क्वार्टर से जब्त की गई संदिग्ध राशि 5 लाख 71 हजार 700 रुपये के संबंध में दोनों से पूछा गया, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर संदिग्ध पाई गई रकम को जब्त कर एसएचओ भंवर सिंह और रीडर समेत थाना स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें : संवेदनशील सीट CAPF-RAC जवानों के हवाले, भयमुक्त मतदान के लिए यह है पुलिस का प्लान
अमित चौधरी ने बताया कि बंडलों पर कुछ नंबर लिखे हुए हैं. साथ में कुछ फाइल भी बरामद की है. नोटों के बंडलों पर लिखे नंबर संभवतया विभिन्न मुकदमों के नंबर हैं. फिलहाल, इनकी जांच की जा रही है. एएसपी अमित चौधरी ने बताया कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और रीडर कक्ष की अलमारी में किसने रखी, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, कार्रवाई जारी है. पूरी जांच के बाद मेमो बनकर मुख्यालय भेजा जाएगा. मुख्यालय के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.