रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. गुरुवार को कोरोना के ताजा आंकड़ों में 13 नए मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. कोरोना के नए मरीज मिलने की खबर से लोग फिर से डरने लगे हैं. लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से 13 मरीज एक दिन में पूरे प्रदेश में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि किसी को भी अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डाक्टरी जांच के लिए सरकारी अस्पताल में जाएं.
कोरोना के 13 नए मरीज मिले: पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना टेस्ट की संख्या स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बढ़ाई गई है. दुर्ग में कोरोना से दो मौतों के बाद से स्वास्थ्य विभाग ज्यादा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग और सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों से कहा कि वो कोविड वार्ड फिर से एक्टिव कर तैयार रहे. कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी तो उनको बेहतर इलाज दिया जाए इसकी व्यवस्था तैयार रखें. दवाओं के जरूरी स्टॉक भी रखने को कहा गया है.
स्वास्थ्य को लेकर रहें सावधान: कोरोना के फिर से बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी को सजग रहने की जरूरत है. जिस तरह से कोरोना की तीन चरणों में लोगों ने सावधानी बरती उन्ही नियमों को फिर से फॉलो करने की जरूरत है. डॉक्टर भी कह रहे हैं कि पहले की तरह हाथों को लगातार धोते रहें. मौसम जब ज्यादा खराब हो तब बाहर निकलने से बचें. दमें और क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.