ETV Bharat / state

सिरोही की धनवन्तरि गोशाला में बीमार गायों के लिए लगाए कूलर और पंखे - Coolers and fans installed for cows - COOLERS AND FANS INSTALLED FOR COWS

सिरोही की धनवन्तरि गोशाला में गोंवंश को गर्मी से बचाने के लिए अनूठी पहल की गई है. यहां गोशाला में इस समय करीब 3 हजार गायें हैं, जिनमें से तीन सौ अति संवेदनशील है. इन गायों के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इनका उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है.

Coolers and fans installed for cows
सिरोही की धनवन्तरि गोशाला में बीमार गायों के लिए लगाए कूलर और पंखे (photo etv bharat sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 4:40 PM IST

सिरोही की धनवन्तरि गोशाला में बीमार गायों के लिए लगाए कूलर और पंखे (photo etv bharat sirohi)

सिरोही. विश्व की सबसे बड़े गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के अधीन चलने वाली जिले के नंदगांव में संचालित धनवन्तरि गोशाला में बीमार गोवंशों के लिए इस गर्मी में कूलर और पंखे लगाए गए हैं. गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने चिकित्साधीन गोवंशों के लिए शीतल वातावरण बनाने का अनूठा प्रयास किया है. उन्होंने प्रदेशभर के गोसेवकों से प्रचंड गर्मी में गोवंश को राहत पहुंचाने की अपील की है.

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोशाला के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि नंदगांव की धनवन्तरि गोशाला में तीन शेड में 50 कूलर और 105 बड़े पंखे लगाए गए हैं. यहां अत्यन्त गंभीर चिकित्साधीन करीब तीन सौ गोवंश है, जिनका 2 डॉक्टर, 15 पशुधन सहायक सहित करीब 57 जनों का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है. धनवन्तरि गोशाला में कुल 3 हजार से ज्यादा बीमार गोवंशों की सेवा हो रही है.

पढें: जयपुर में गोशाला के नाम पर सरपंच और उसके पति कर रहे थे फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

विकलांग गो आवास हुआ प्रारंभ: पथमेड़ा की विभिन्न गोशालाओं में कई विकंलाग गोसेवा आवास प्रारम्भ किया गया है. इस आवास में उन गोवंशों को रखा जाएगा, जो दुर्घटना के दौरान विकंलाग हो गई हो. संस्था के अनुसार वर्ष में करीब दस हजार बीमार और दुर्घटना में घायल गोवंश आता है. उसका नि:शुल्क उपचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि गोमाता धरती पर भगवान का रूप है. इसके लिए हमें गोमाता की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

सिरोही की धनवन्तरि गोशाला में बीमार गायों के लिए लगाए कूलर और पंखे (photo etv bharat sirohi)

सिरोही. विश्व की सबसे बड़े गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के अधीन चलने वाली जिले के नंदगांव में संचालित धनवन्तरि गोशाला में बीमार गोवंशों के लिए इस गर्मी में कूलर और पंखे लगाए गए हैं. गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने चिकित्साधीन गोवंशों के लिए शीतल वातावरण बनाने का अनूठा प्रयास किया है. उन्होंने प्रदेशभर के गोसेवकों से प्रचंड गर्मी में गोवंश को राहत पहुंचाने की अपील की है.

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोशाला के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि नंदगांव की धनवन्तरि गोशाला में तीन शेड में 50 कूलर और 105 बड़े पंखे लगाए गए हैं. यहां अत्यन्त गंभीर चिकित्साधीन करीब तीन सौ गोवंश है, जिनका 2 डॉक्टर, 15 पशुधन सहायक सहित करीब 57 जनों का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है. धनवन्तरि गोशाला में कुल 3 हजार से ज्यादा बीमार गोवंशों की सेवा हो रही है.

पढें: जयपुर में गोशाला के नाम पर सरपंच और उसके पति कर रहे थे फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

विकलांग गो आवास हुआ प्रारंभ: पथमेड़ा की विभिन्न गोशालाओं में कई विकंलाग गोसेवा आवास प्रारम्भ किया गया है. इस आवास में उन गोवंशों को रखा जाएगा, जो दुर्घटना के दौरान विकंलाग हो गई हो. संस्था के अनुसार वर्ष में करीब दस हजार बीमार और दुर्घटना में घायल गोवंश आता है. उसका नि:शुल्क उपचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि गोमाता धरती पर भगवान का रूप है. इसके लिए हमें गोमाता की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.